
- जब से छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल की सरकार बनी है, तब से लगातार भारी संख्या में युवा पूरे प्रदेश भर में कांग्रेस प्रवेश कर रहे हैं। रायगढ़ में भी कई लोग पहले भी कांग्रेस प्रवेश कर चुके हैं। ओर आज फिर जिला कांग्रेस कमेटी में सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक के समक्ष कांग्रेस प्रवेश किया।
आपको बताना चाहेंगे कि लगातार रायगढ़ कांग्रेस पार्टी में अन्य दलों को छोड़कर हर वर्ग के लोग कॉन्ग्रेस में प्रवेश कर रहे हैं बीते दिनों सैकड़ों की संख्या में महिलाओं ने कांग्रेस प्रवेश किया था इसी कड़ी में आज फिर पुरानी बस्ती के सैकड़ों युवाओं ने कांग्रेस प्रवेश किया सभी को रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक ने कांग्रेसी गमछा पहनाकर पार्टी में स्वागत किया और कहा कि निश्चित तौर पर इन युवाओं के आने से कांग्रेस पार्टी को मजबूती मिलेगी आज किसी भी पार्टी का भविष्य का निर्णय युवाओं के हाथ में है मुख्यमंत्री भूपेश बघेल युवाओं के काफी लोकप्रिय हैं और उनके कार्यों से प्रभावित होकर लगातार लोग कांग्रेस की विचारधारा से जुड़ रहे हैं।
सभी ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण के बाद एक साथ शपथ लिया कि वे पूरे निष्ठा के साथ कांग्रेस पार्टी की मजबूती के लिए कार्य करेंगे और छत्तीसगढ़ की जनकल्याणकारी योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाएंगे।














