रायपुर टिकरापारा न्यू सुभाष नगर पंचमुखी हनुमान मंदिर में हनुमान जयंती पर सुंदरकांड पाठ तथा भंडारे का आयोजन:-


आशीष तिवारी आप की आवाज रायपुर(छ.ग.)
रायपुर। छत्तीसगढ़ राजधानी रायपुर के टिकरापारा न्यू सुभाष नगर स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर में हनुमान जयंती के उपलक्ष पर सुंदरकांड पाठ तथा भंडारे का आयोजन रामचरितमानस समिति के द्वारा किया गया जिसमे राजधानी रायपुर शहर के श्रद्धालुओं ने सुंदरकांड पाठ तथा भंडारे में सम्मिलित होकर हनुमान जी का आशीर्वाद प्राप्त किया।
रामचरितमानस सेवा समिति प्रतिवर्ष हनुमान जयंती में यह आयोजन करती है।जिसमे समिति के सभी पदाधिकारीयों तथा कार्यकर्ताओं का योगदान तो रहता ही है,साथ ही रायपुर शहर से आए श्रद्धालुगण भी अपनी सेवा इस आयोजन में देते हैं।
सुंदरकांड पाठ में बच्चे,बूढ़े,युवा वर्ग, पुरुष तथा महिलाएं बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हैं।यह समिति आपसी सहयोग से यह आयोजन प्रतिवर्ष करती है।जिसमे सैकड़ों की तादाद में श्रद्धालुगण दूर दूर से आते हैं।
कार्यक्रम में रामचरितमानस सेवा समिति स्वयं ही भंडारे में बनाए जाने वाले प्रसाद खुद बनाती और प्रसाद का वितरण करती है।इस आयोजन में टिकरापारा न्यू सुभाष नगर के पंचमुखी हनुमान मंदिर की शोभा और भी भव्य दिखाई देती है।
आयोजन में रामचरितमानस समिति के लोकेश साहू, भूपेश साहू, बजरंग मरकाम, मनीष निखारे,मनीष साहू, संतोष रायकवार, गुपेन्द्र साहू,आर्यन, बबला, हरीश, बंटी सेन,बाबू,पप्पू, सुकांत देवदास, प्रहलाद मरकाम,आदि अन्य साथीगण, मोहल्लेवासी उपस्थित रहे भंडारे, पाठ के आयोजन को सफल बनाया और हनुमान जी का आशीर्वाद प्राप्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button