
मोंगरा प्राथमिक लघु वनोपज समिति का हुआ चुनाव संपन्न बलराम अध्यक्ष एवं डिगेश्वर बने जिला प्रतिनिधि
रिपोर्टर भूपेंद्र गोस्वामी
छुरा गरियाबंद:- जिले का अंतिम छोर में बसा ग्राम मोंगरा में प्राथमिक लघु वनों पर समिति के सदस्यों का चुनाव निर्विरोध संपन्न हुआ। बता दें कि छत्तीसगढ़ सहित गरियाबंद जिले के लघु वनोपज समितियों में सदस्यों का निर्वाचन किया जा रहा है
इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ वन विभाग के निर्देशानुसार लघु वनोपज समिति मोंगरा में समिति का निर्वाचन किया गया जिसमें अध्यक्ष बलराम मांझी, उपाध्यक्ष भुरी बाई, जिला युनियन प्रतिनिधि के लिए कांग्रेस नेता डिगेश्वार नागेश, सहकारिता प्रतिनिधि मिलन ठाकुर, बैंक प्रतिनिधि रामचंद्र नायक, सदस्यों में राजा राम ठाकुर, पुसऊ सोरी, नकछेड़ा नागेश, राजकुमार नायक, रामबाई नायक, शंकर ध्रुव, बने रिटर्निंग आफिसर के रुप में यादराम सिन्हा, प्रबंधक उमेश मेश्राम, उपस्थित थे सभी निर्वाचित सदस्यों को पूर्व अध्यक्ष बुदू राम मांगी, हुमेश्वर कुंजाम, ठाकुर राम मरकाम, सदन नेताम, फंड मुंशी संतोष नायक आदि ग्रामवासियों बधाई दिये हैं।