
मुंबई।बॉलीवुड की मशहूर एक्टर और एक्स बिग बॉस कंटेस्टंटेंट जय भानुशाली की पत्नी माही विज को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। एक्टर ने वीडियो जारी कर बताया है कि उनकी पत्नी को एक शख्स ने बीच रास्ते में उन्हें रोककर न सिर्फ गाली गलौज की बल्कि रेप की धमकी भी दी। एक्टर ने मुंबई पुलिस से मदद मांगी है।
बता दें कि अभिनेता जय भानुशाली की पत्नी माही विज एक एक्ट्रेस हैं, कई टीवी सीरियलों में काम कर चुकी हैं। शादी के बाद से उन्होंने अपने एक्टिंग करियर को विराम दे दिया और बच्चों की परवरिश में लग गईं। इस बीच माही सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहती है। इस बीच एक अंजान शख्स के द्वारा उन्हें धमकी देने से सोशल मीडिया में खलबली मच गई है।
एक्ट्रेस ने बताया कि एक शख्स ने बीच रास्ते में उन्हें रोककर न सिर्फ गाली गलौज की बल्कि रेप की धमकी भी दी। सोशल मीडिया में पोस्ट किए इस वीडियो में उन्होंने मुंबई पुलिस को टैग किया है। साथ अपनी मदद की गुहार लगाई है। बता दें कि वीडियो सामने आने के बाद तेजी से वायरल हो रहा है।