*कार्मेल स्कूल के बच्चे के साथ हुए दुर्व्यवहार के मामले ने पकड़ा तूल…* *जांच करने पहुंचे अधिकारी ….* एनएसयूआई नेता ने की तत्काल निलंबन की मांग…* *सुनिए क्या कहा अधिकारी ने…*
कार्मल स्कूल के शिक्षक द्वारा नर्सरी क्लास के बच्चे के साथ हुए दुर्व्यवहार के खिलाफ मामला तूल पकड़ता दिखाई दे रहा है।जहां कल से ही इस मामले पर सोशल मीडिया सहित आमजनों ने भी इसे निंदनीय कृत्य करार देते हुए स्कूल शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है तो वहीं दूसरी ओर आज शुक्रवार की सुबह वार्ड नं 7 के पार्षद व एनएसयूआई नेता आरिफ हुसैन अपने साथियों के साथ कार्मेल स्कूल जा पहुंचे जहां उन्होंने उक्त शिक्षक को तत्काल पद से निलंबित करने की मांग की।इसके अलावा माता पिता द्वारा शिक्षक के ख़िलाफ़ ज़िला शिक्षा अधिकारी को दिए गए ज्ञापन के तहत जांच करने एसडीएम, कमिश्नर व असिस्टेंट डीईओ भी पहुंचे।इधर स्कूल प्रबंधन का कहना है कि इस मामले की पूरी जांच की जाएगी यदि मारपीट वाली बात सत्य साबित होती है तो हम उस शिक्षक के ख़िलाफ़ जरूर एक्शन लेंगे और उन्हें निलंबित किया जाएगा।
कल गुरुवार बच्चे के पिता जब उसे स्कूल की छूट्टी के समय लेने गए तब उसके गाल पर सूजन व मारने के निशान थे। वह प्रताड़ना से बहुत ज्यादा डरा व सहमा हुआ था। पूछने पर इशारा करते हुए बताया कि मैडम ने मारा है। ऐसे में जब मैडम से जाकर पूछा कि क्या बात है तो उलटे वह भड़क गईं और कहने लगीं कि कोई बात नहीं है, आप टीसी व बच्चे को ले जाईये। इस पर विधान गांधी अपने बच्चे को लेकर स्कूल के ऑफिस पहुंचा और वहां की प्रभारी शैली मैडम को इसकी सूचना तो उन्होंने भी समस्त स्टाफ को एकत्रित करते हुए बच्चे व टीसी दोनों को ले जाने की बात कही और धमकी देने लगीं कि आपके घर के और भी बच्चे पढ़ रहे हैं फिर देख लेना। बहरहाल यह पहली बार नहीं है जब कार्मेल स्कूल पर आरोप लगे हों इससे पहले भी कई बार यह स्कूल दुर्व्यवहार के मामले में सुर्खियों में बना रहता है अब देखने वाली बात होगी कि इस घटना के बाद क्या स्कूल प्रबंधन सीख लेगा..?