
कार्यपालन अभियंता पर उनके ही सहायक अभियंता ने कभीर आरोप लगाते हुए उच्च अधिकारियों से किया शिकायत मामला जल संसाधन विभाग का
रायगढ़। रायगढ़ जल संसाधन विकास के कर्मचारि ने अपने ही विभाग के अधिकारी पर गभीर आरोप लगाया जल ससाधन विभाग की कर्मचारि की माने तो कार्यपालन अभियंता राजेश धवनकर कार्यालय कभी कभी आते हैं और जब भी आते हैं तो शराब का सेवन कर के आते हैं और कर्मचारियों से गाली गलौज करते हैं।
सहायक अभियंता एम आई खान जल ससाधन विभाग रायगढ़ में कारियत है अपने अधिकारी राजेश धवनकर के खिलाफ पत्र लिखकर कर अपने विभाग के उच्च अधिकारियो को पत्र में लिखकर कार्यपालन अभियंता जल संसाधन विभाग पर गभीर आरोप लगाया है जिसको पत्र में समावेश किया है मुख्य सचिव छग शासन रायपुर, प्रमुख अभियंता छग शासन रायपुर, मुख्य अमियता बिलासपुर, अधीक्षण अभियंता रायगढ़ और जिला कलेक्टर के नाम के पत्र देकर कार्यपालन अभियंता को हटाने की मांग किया है और शिकायत पत्र यह भी कहा गया है कि उनके वजह से कार्यालय का माहौल भी खराब हो रहा है
