
*कार से दबकर अधेड़ आहत,हालत गंभीर…*
प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के सीटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत भीड़ भाड़ वाले इलाके गौरी शंकर मंदिर चौक के पास शाम करीब 6 बजकर 45 मिनट के आसपास एक तेज रफ्तार कार MG हेक्टर क्रमांक CG13AS3713 ने अधेड़ राहगीर को ठोकर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार चालक भीड़ वाले इलाके में भी तेजी से गाड़ी निकालने का प्रयास कर रहा था। जिसके कारण कार अधेड़ से टकरा गई और वह बुरी तरह से आहत हो गया।
घटना के बाद जहां चौक में भीड़ लग गई,वहीं मौके पर पहुंचकर पुलिस ने खून से लथपथ घायल व्यक्ति को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। साथ ही घटना कारित करने वाले कार ड्राइवर के विरुद्ध उचित कार्यवाही करने में लग गई है। वाहन को जप्त कर थाने ले जाया गया है।
वहीं बताया जा रहा है कि कार की ठोकर से आहत अधेड़ की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस अधेड़ का नाम पता जानने में लगी है।।


