
रायगढ़ मुख्यालय से करीब 12 की मी दूर ग्राम बरलिया में 20 फीट गहरे कुंवे में गौ माता गिरने की जैसे ही खबर आई रायगढ़ के सर्प मित्र व बजरंग दल के गौ सेवक आधी रात को उनके रेस्क्यू के लिए निकल पड़े जहा कड़ी मशक्कत के बाद गौ माता को गहरे कुंवे से निकाला गया साथ ही बजरंग दल के गौ सेवको ने तत्काल उनका इलाज किया।इसने मुख्य रूप से बजरंग दल के गौ सेवा प्रमुख जयेश परमार,गौ रक्षा प्रमुख अंकित गोरख,नगर मंत्री देवांश पांडे कुंदन श्रीवास व शर्प मित्र के संस्थापक विनितेश तिवारी और रितेश गोरख और उनकी पूरी टीम मौजूद रही।बताया जा रहा है की गौ माता खेत में चरते चरते पास ही मौजूद पुराने गहरे कुंवे में गिरे गई जिसे गांव वाले ने देखा और उन्हें निकलने की कोशिश की पर जब बात नही बन तो उन्होंने रायगढ़ बजरंग दल गौ सेवा के लोगो से संपर्क किया रात करीब 10 :30 बजे बजरंग दल और सर्प मित्र के सदस्य वहा पहुंचे जिसके बाद बजरंग दल गौ सेवक, सर्प मित्र व ग्रामीणों की मदद से गौ माता को बाहर निकाला गया निकलने के बाद बजरंदल के सेवको द्वारा उनका इलाज किया गया व आगे ऐसी घटना न हो इसीलिए उस गहरे कुंवे को ढकने के लिए कहा है।
इसी कड़ी में हम आगे बताते है की रायगढ़ बजरंदल गौ सेवा करीब 4 वर्षो से निरंतर व निशुल्क चलती आ रही है। साथ ही सर्प मित्र के सदस्यों द्वारा भी सांपो को बचाने का कार्य किया जा रहा है।