
कोरोना: सीरम इंस्टीट्यूट पहुंचे 5-6 ट्रक, Covishield वैक्सीन की पहली खेप कल सुबह होगी रवाना!
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया को भारत सरकार ने कोरोना की वैक्सीन कोविशील्ड (Covishield Vaccine) का आर्डर दे दिया है. सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serum institute of india) के अधिकारियों ने सोमवार को जानकारी दी कि कोरोना से बचाव के लिए कोविशील्ड वैक्सीन की कीमत 200 रुपये तय की गई है. वहीं सूत्रो के मुताबिक खबर है कि कोविशील्ड की खुराक कल सुबह तक डिस्पैच हो सकती है. Kool ex नाम की कंपनी के करीब 5 से 6 ट्रक सीरम इंस्टीट्यूट पहुंच चुके हैं. इन ट्रकों के ज़रिए कोविशील्ड वैक्सीन को ट्रांसपोर्ट किया जाना है वो सीरम इंस्टीट्यूट पहुंच चुके हैं. ये ट्रक वैक्सीन को लेकर देश समेत महाराष्ट्र के कई हिस्सों में वैक्सीन को पहुंचाएंगे.
यह फैसला शनिवार को एक बैठक में लिया गया, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में COVID-19 की स्थिति और राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में महामारी के खिलाफ टीकाकरण के लिए तैयारियों की समीक्षा को लेकर की गई थी. पीएमओ की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को प्राथमिकता के साथ दी जाएगी. पहले फेज में 3 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है. जिन लोगों की उम्र 50 साल से ज़्यादा और उससे कम उम्र के करीब 27 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन दी जाएगी.
सरकार ने 11 मिलियन डोज़ का दिया ऑर्डर
सरकार ने सीरम इंस्टीट्यूट को 11 मिलियन (1 करोड़ 10 लाख) कोविशील्ड वैक्सीन का ऑर्डर दिया है. अधिकारियों ने साफ किया कि शुरुआती तौर पर कोविशील्ड वैक्सीन की कीमत 200 रुपये प्रति डोज होगी. देशभर में 16 जनवरी से वैक्सीनेशन शुरू होना है. मालूम हो कि DCGI की तरफ से दो कोरोना टीकों को आपातकालीन इस्तेमाल के लिए मंजूरी दे दी गई है, जिनमें ऑक्सफोर्ड की कोविशील्ड और भारत बायोटेक की कोवैक्सीन शामिल है. वैक्सीन को ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और एस्ट्राजेनेका ने विकसित किया है, जबकि सीरम इंस्टीट्यूट ने इसका भारत में निर्माण किया है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा, हम फार्मा पीएसयू एचएलएल लाइफकेयर के जरिए वैक्सीन की खुराक खरीदेंगे, जिन्होंने सरकारी उपयोग के लिए हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन (एचसीक्यू) की भी खरीद की थी. वहीं दूसरी ओर सरकार अभी भी भारत बायोटेक के साथ खरीद समझौते पर बातचीत कर रही है.