
काव्य कलश मंच खरसिया द्वारा सम्मान समारोह संपन्न
खरसिया : गुरु घासीदास जयंती के उपलक्ष्य पर 18 दिसंबर 2020 को आयोजित राज्य स्तरीय काव्य लेखन प्रतियोगिता में सम्मिलित सभी प्रतिभागियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
काव्य कलश कला एवं साहित्य मंच खरसिया के तत्वावधान में आयोजित ‘मनखे-मनखे एक बरोबर’ विषय पर राज्य भर के प्रतिभागियों ने भाग लिया था जिसमें अजय पटनायक प्रथम, सुखदेव राठिया द्वितीय, सीमा पटेल तृतीय स्थान पर रहे।
खरसिया के जानकी धर्मशाला में आयोजित भव्य सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि आदरणीय के. आर. चौहान डीएसपी रायगढ़, विशिष्ट अतिथि सुश्री माया अंचल तहसीलदार पुसौर आमंत्रित थे। निर्णायक मंडल एवं अन्य अतिथियों में से वरिष्ठ साहित्यकार आशा मेहर ‘किरण’, संरक्षक मनमोहन सिंह ठाकुर, सामाजिक कार्यकर्ता जयप्रकाश डनसेना, कवि पुरुषोत्तम ठेठवार मंच पर उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में अजय पटनायक, सुखदेव राठिया, सीमा पटेल, जमुना प्रसाद चौहान, लोकनाथ ताण्डेय , महेत्तर लाल देवांगन, अशोक जांगड़े ‘आजाद’, महेन्द्र राठौर, लखन राठौर ‘कौशल’, हरप्रसाद ढेंढे़, गुलशन खम्हारी, तिलक तनौदी, नेहा ठेठवार, इन्दु साहू, संतोष कुमार मिरी, वेदकांति रात्रे, महिपाल पंकज एवं कार्यक्रम में बिलाईगढ़, बलौदा बाजार, कोरबा, बिलासपुर, रायगढ़, जांजगीर-चांपा से अतिथि एवं प्रतिभागी साहित्यकार उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मंच अध्यक्ष प्रियंका गुप्ता ‘प्रिया’ द्वारा एवं कार्यक्रम का शानदार संचालन उपाध्यक्ष राकेश नारायण बंजारे द्वारा किया गया। आभार प्रदर्शन पुरुषोत्तम प्रसाद गुप्ता द्वारा किया गया।
आमंत्रित अतिथियों, निर्णायक मंडल के सदस्यों, सभी प्रतिभागियों एवं साहित्यकारों का साल, श्रीफल, प्रतीक चिन्ह से सम्मान किया गया।