
कृषि उपज मंडी समिति सूरजपुर के नवनियुक्त पदाधिकारियों ने ली शपथमंडी बोर्ड संयुक्त संचालक ने दिलाई पद एवं गोपनीयता की शपथ
सूरजपुर-आपकी-आवाज़/ मोहिबुल हसन(लोलो)….. कृषि उपज मण्डी समिति के नव नियुक्त पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह आज सूरजपुर मण्डी प्रांगण में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री खेलसाय सिंह, विधायक प्रेमनगर एवं अध्यक्ष सरगुजा विकास प्राधिकरण एवं सभी अतिथियों ने नवनियुक्त अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। कृषि उपज मण्डी के अध्यक्ष मानसाय सिंह, उपाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह, सदस्यगण जीतराम राजवाड़े, श्री जानकी सिंह, रामप्राण साहू, प्रभेश विश्वकर्मा तथा सूरत लाल देवांगन ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। श्री कमलेश एक्का संयुक्त संचालक छत्तीसगढ़ मंडी बोर्ड अंबिकापुर द्वारा नवनियुक्त अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों को शपथ दिलाई गई। इस अवसर श्री पारसनाथ राजवाड़े, विधायक भटगांव एवं संसदीय सचिव, के.के. अग्रवाल अध्यक्ष नगरपलिका परिषद्, नरेश राजवाड़े उपाध्यक्ष जिला पंचायत, श्रीमती उषा सिंह जिला पंचायत सदस्य, श्रीमती भगवती राजवाड़े अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी सूरजपुर, जनप्रतिनिधिगण, बड़ी संख्या में किसान एवं मंडी सचिव श्री आर डी भगत, अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।