
रायगढ़। भाजपा के मंत्रियों ने सारी हद पार कर दी हैआज कल सत्ता के घमंड में मस्त हो गए हैं और किसी भी मामले पर प्रश्न करने पर कुछ भी ब्यान दे जाते हैं फिर चाहे महंगाई का मामला हो डीजल पेट्रोल का खाद्य का यह बेरोजगारी का काले धन का यह किसानों का किसी पर भी उनका सन्तुष्ट जबाब नहीं होता मंत्रियों ने आम जनता का तो जैसे मजाक बना दिया हो
विदित हो कि कुछ समय पहले भाजपा के वरिष्ठ मंत्री से जब महंगाई को लेकर सवाल पूछा गया था तो उन्होंने जनता को भूखे रहने की शलाह दी पेट्रोल डीजल पर उन्होंने कहा जिसको महंगा लगता है वह साइकल से चले किसी ने तो यहां तक कैह डाला की की पेट्रोल महंगा किया गया है क्योंकी इसमें पहले मिलावट थी और अब मिलावट नहीं है
जरा यह भी बता देते की LPG में भी मिलावट थी क्या अगर थी तो कौन सी थी जिसके कारण से पहले उसका दाम कम था और अब बढ गया है भाजपा के केंद्रीय मंत्री का एक बार फिर किसानों को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने सीधे सीधे उन्हें मवाली कह दिया अन्नदाता के लिए केंद्र सरकार की इस प्रकार की सोच निंदनीय है इस बात को अब भारत की जनता जान चुकी है जो किसान रात दिन अपने खेत में काम करता है और वह किसान अपनीजमीन बचाने के लिए कृषि कानून वापस लेने के लिए प्रदर्शन कर रहा है केंद्र मैं बैठी भाजपा सरकार को किसान की कोई चिंता ही नहीं और उनके मंत्री बेधड़क किसानों को अनाप शनाप बोल रहे हैं यह तक कि अन्नदाता को मवाली तक कहा जा रहा है इस तरह की भाषा हमारे देश की किसानों के लिए बहुत शर्मनाक है