
रायगढ़ ।। मिली जानकारी के अनुसार आज दिनांक करीब 10:00 बजे के जुट मिल थाना क्षेत्र शनि मंदिर के समीप किलो नदी में मछली पकड़ने गए एक युवक की पैर फ़िसलने की वजह से केलो नदी में गिरने की खबर आ रही है विदित हो की लगातार बारिश की वजह से केलो नदी में तेज बहाव है। जिसकी वजह से युवक की बहने की सुचना आ रही है मौके पर एनडीआरफ टीम पहुँच गईं है और युवक की खोज बिन प्रारम्भ कर दिया है हालांकि मौके पर जुट मिल पुलिस के जवान मौजूद है युवक की पतासाजी में जूटे हुए है फिलहाल युवक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।
