


जशपुर जिला अंतर्गत विकासखंड बगीचा के ग्राम कुदमुरा, पंचायत रनपुर में किसान मोर्चा के कार्यक्रम संपन्न हुआ, इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष श्री मुनेश्वर सिंह जी, श्री संकेत साय पैंकरा जी उपस्थित रहें, जिसमे राजकुमार विजयादित्य सिंह जूदेव जी को जशपुर विधानसभा किसान मोर्चा के प्रभारी का दायित्व दिया गया। ज्ञात हो कि राजकुमार विजय आदित्य राजनीति क्षेत्र में सक्रिय रहें है, उनको युवामोर्चा कुनकुरी का प्रभार भी सौंपा गया है, उनसे जशपुर वाशियों को काफी उम्मीदें भी है।