कुछ दिनों से केस तो कम होने लगे परन्तु मौत का आंकड़ा जस का तस
मई माह में प्रतिदिन लगभग १० से १२ लोगों की हो रही है मौत

रायगढ़. । जिले में कोरोना संक्रमण के फैलाव को देखते हुए अब लॉकडाउन का पांचवा फेज शुरू हो गया है, लेकिन अब जिलेभर से केस में कमी आना शुरू हो गया है, ऐसे में 10 मई से लगातार नए मरीजों की संख्या में कमी देखी जा रही है। इस दौरान रविार को जिलेभर से 1798 सैंपल कलेक्टशन हुआ था, जिसमें से मात्र ३४१ लोग संक्रमित पाए गए हैं। इसके साथ ही अभी तक करीब ३२ हजार लोग कोरोना संक्रमण के चपेट में आ चुके हैं। इस दौरान रविवार को १०६७ लोग उपचार के बाद स्वस्थ भी हो गए हैं, जिससे अभी तक कुल २३२१३ लोग उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं, लेकिन मौत का आंकड़ा अभी भी पूर्व की तरह ही जारी है। जिससे मई माह के शुरूआती दिन से ही हर दिन १०-१२ लोगों की मौत हो रही है, जो अभी भी जारी है। ऐसे में अब यह आंकड़ा लोगों के लिए डरावने वाले साबित हो रहे हैं। इस संख्या को देखकर लोगों में भय व्याप्त है, ऐसे में अब लोग अपने घरों से निकलने में काफी परहेज कर रहे हैं, वहीं जिन लोगों को ज्यादा जरूरी है वही निकल रहे हैं। ऐसे में अगर स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों पर गौर करें तो पिछले साल जहां ११ माह में करीब ३४५ लोगों की मौत हुई थी। वहीं इस साल ४५ दिन में ही ३९१ लोगों की उपचार के दौरान मौत हो चुकी है, इससे सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि कोरोना संक्रमण का दूसरा लहर लोगों के लिए कितना भारी पड़ रहा है

बुलेटिन के अनुसार पहले जिले में जहां एक साल में जितनी मौत हुई थी, वहीं इस बार करीब डेढ़ में मौत का आंकड़ा पहुंच गया है। जिससे जिले में मृतकों की संख्या फिलहाल ३91 हो गई है। साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि इस बार सबसे ज्यादा मौत सरकारी अस्पतालों में हो रहा है। ऐसे में लोगों के मन में तरह-तरह के सवाल भी खड़े हो रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button