मोटर साइकिल चालक की मोटरसाइकिल हुई अनियंत्रित जयस्तंभ चौंक में टकराई अस्पताल ले जाते समय युवक की मौत की मौत

  1. अशोक सारथी आपकी आवाज न्यूज धौंराभांठा:-
  2. जिले के तमनार ब्लॉक अंर्तगत ग्राम धौंराभांठा जयस्तंभ चौंक पर आज सुबह सुबह करीब 6.30बजे नंदलाल परजा उम्र 32वर्ष निवासी बाजार पारा एवं यादराज परजा निवासी शारदा मंदिर झरना जो कि मोटर साइकिल पलसर गाड़ी में सवार हो कर शारदा मंदिर चौंक से खुरूषलेंगा की ओर आवश्यक कार्य से जाते समय धौंराभांठा के जय स्तम्भ चौंक के पास मोटर साईकिल क्रमांक-CG13-AA-6502 अचानक टक्करा कर जयस्तंभ के सुरक्षा के लिए लगाए गए लोहे की खम्बा से जा टकराने से सिर में गंभीर चोंट आया इस घटना को देख कर चौंक में उपस्थित लोग के द्रारा 112 वाहन को डायल करके इसकी सूचना दिया गया और साथ ही साथ तमनार थाना प्रभारी को भी इसकी सूचना दिया गया। फिर थाना प्रभारी ने अपने स्टाफ को भेजा गय थाना स्टाफ उदय सिदार अपने सहायक स्टाफ के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर घायल को 112वाहन की मदद से तमनार हास्पिटल ले जाया गया। जब तक कि घायल को हास्पिटल पहुंचा पाते तब तक यादव की स्थिति बहुत नाजुक हो गया थी । जिसके कारण घायल को तमनार हास्पिटल के डॉक्टर ने रायगढ़ रैफर कर दिया गया मिली जानकारी के अनुसार रास्ते में ही घायल नंदलाल परजा की मौत हो गया। फौत का नाम नंदलाल परजा पिता जूर्रा परजा उम्र 32वर्ष निवासी बाजार पारा-तमनार व साथी का नाम यादराम परजा पिता समारू राम परजा उम्र 23वर्ष है। घटना स्थल के पास मौजूदा लोगों का कहना है कि सरकार के द्वारा चलाये जा रहे 122 वाहन का घटना स्थल पर पर 1घंटे देरी से आने पर नंदलाल परजा का बहुत रक्तस्त्राव हो से उसकी जान चली गई।आय दिन ऐसी घटनायेंं घटित होने से जनता परेशान हैं महिने के अंदर यह दूसरी घटना है जिसमें दो युवक मौत हो चूका है, इससे पहले की घटना जो हमीरपुर बावडर की है जिसमें टांगरघाट के एक युवक के साथ घटना घटित हुआ था उस समय भी 122 वाहन की देरी के कारण मौत हुआ था । इस प्रकार की शासन व्यवस्था की लापरवाही का खामियाजा आम जनता झेल रही है मगर शासन प्रशासन को इसकी कोई चिंता नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button