
केंदाटीकरा के झुला रथ मे पहुंचे विधायक चक्रधर सिंह सिदार
लैलूगा, रुडूकेला ग्राम पंचायत के आश्रित ग्राम केंदाटीकरा में लगातार 20 वर्षों से झुला रथ का आयोजन हो रहा है पूरे ब्लॉक में पहला ऐसा गांव है जहां इतनी भव्यता से झूला रथ का आयोजन एक लंबे समय से किया जा रहा है इस पर्व के आयोजन का क्षेत्रवासियों को बहुत ही बेसब्री से इंतजार रहता है इस कार्यक्रम में 17 अगस्त मंगलवार को रथ निकाला गया और मेले की शुरुआत की गई भक्त जनों के लिए विशाल भोजन प्रसाद भंडारा की व्यवस्था की गई थी रात्रि में उड़ीसा प्रांत से मंगाये गए बाहक गाहक की प्रस्तुति दी गई जिसे देखकर क्षेत्रवासी भाव विभोर हो गये इस कार्यक्रम में लोकप्रिय विधायक चक्रधर सिंह सिदार भी शामिल हुए सर्वप्रथम विधायक रथ यात्रा में भगवान के दर्शन किए और उसके उसके पश्चात वही मेला परिसर का भ्रमण भी किया अपने चिर परिचितों से भेंट मुलाकात की और दुकानदारों से भी मिला और वहां उनके द्वारा लगाई गई दुकानों से खरीदारी करते हुए मिठाई की दुकानों में मिठाई भी खाया और अपनी जनता जनार्दन से मिलते रहे विधायक को इस मेले में उपस्थित देखकर वहां की जनता ने भी पूरी भाउकता के साथ अपने विधायक का स्वागत किया माल्यार्पण किया और उन्हें मंच पर आशीन कराया विधायक जी ने भी वहां के कार्यक्रम का आनंद लिया और कहा कि ऐसे आयोजन बहुत ही जरूरी हैं इस प्रकार के धार्मिक आयोजनों से हम सब लोगों को आपस में एक दूसरे से मिलने का मौका मिलता है और इससे समाज में एकता बढती है इस अवसर पर विधायक जी के साथ उनके सहयोगी राजेंद्र वैष्णव मनोज जायसवाल रोशन पंडा महेंद्र सिदार ह्रदय राम दाऊ जितेंद्र ठाकुर आलोक गोयल ममता साहू भूपदेव पटेल प्रांशु बेहरा सुनील यादव व और भी जनप्रति निधि सम्मिलित हुए गांव के सरपंच मदन सि दार ने सभी उपस्थित जनों को आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद दीया कार्यक्रम के दौरान गांव के सभी वर्गों के लोग महिलाबच्चे बूढ़े एवं प्रबुद्ध जन उपस्थित थे