न्यूज़रायगढ़

केंद्र से मिला गरीबों का मुफ्त राशन हड़प रहे संचालक :- उमेश अग्रवाल

सत्ता से जुड़े समर्थको के संचालक बनने से निष्पक्ष कार्यवाही में हो रही बाधा

रायगढ़ :- सत्ता से जुड़े समर्थक राशन दुकानों के संचालक बन गए गई और केंद्र द्वारा गरीबों के हक के मिले मुफ्त चावल को हड़प रहे हैं। सत्ता के दबाव की वजह से प्रशासन ने कार्यवाही की बजाय आंखे मूंद ली है इस संबंध का आरोप लगाते हुए जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल ने इस मामले में निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए गरीबो का राशन वितरण नही करने वाले दोषियों पर कठोर कार्यवाही की मांग की है। केंद्र से गरीबों को वितरण करने के नाम पर मुफ्त में मिले करोड़ों रुपए की चावल की सत्ता धारी दल से जुड़े समर्थको द्वारा जमकर हेरा फेरी चल ही रही है। केंद्र से मिले मुफ्त में मिले करोड़ों रुपए की चावल की जमकर चल रही हेरा फेरी का गंभीर आरोप लगाते हुए भाजपा नेता ने कहा विगत दिनों जुट मिल थाने में एक पीड़िता द्वारा की गई शिकायत पर कार्यवाही की बजाय दोषियों को बचाने सत्ता धारी दल के एकता सक्रिय नजर आए l विपक्ष के हस्तक्षेप से मामला पंजीबद्ध किया गया। जिले में बहुत सी राशन दुकानों में चावल नहीं मिलने की शिकायत गरीब हितग्राहियों द्वारा की जा रही है।इस पर कार्यवाही करने की बजाय विभागीय अधिकारी आंखे मूंदे बैठे है। एक ओर राज्य सरकार गरीबों को चावल बांटकर रहनुमा बनने का दिखावा कर रही वही दूसरी ओर केंद्र द्वारा दिए गए चावल को हजम कर रही। सरकारी अधिकारियों पर मिली भगत का आरोप भी जिला भाजपा अध्यक्ष ने लगाया है। शहरी क्षेत्र में मिल रही ढेरो शिकायत मिल रही है ग्रामीण क्षेत्र के हाल का अंदाज लगाया जा सकता है। उमेश अग्रवाल ने कहा राशन संचालकों पर अफसरों की मिली भगत का खामियाजा गरीब जनता को भुगतना पड़ रहा।भूपेश सरकार दिखावे के लिए जनहित के लाख दावे कर रही लेकिन संबंधित विभाग के अधिकारी गरीब जनता को परेशान करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button