
केलो डैम के पास पेड़ में लटकती मिली युवक की सड़ी-गली लाश
रायगढ़।। केलो डैम के पास पेड़ में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में सड़ी-गली लाश झूलते मिलने का मामला प्रकाश में आया है। मृतक के जेब से बलौदाबाजार का आधार कार्ड बरामद हुआ है। यही वजह है कि शव की शिनाख्त नहीं हो पाने पर कोतवाली पुलिस को छानबीन में दिक्कतें आ रही है। सूत्रों के मुताबिक लाखा में मंगलवार को उस समय लोग सकते में आ गए, जब केलो डैम के सामने साहिल ढाबे के पास और मुख्य मार्ग से तकरीबन 25 फीट भीतर जंगली क्षेत्र में स्थित एक पेड़ में बंधे रस्सी के फंदे पर संदिग्ध हालत में युवक की लाश देखी गई।
साहिल ढाबे के संचालक ने मौके की नजाकत को भांप शव मिलने की सूचना सिटी कोतवाली में दी। नगर कोतवाल शनिप रात्रे ने इसकी खबर उच्चाधिकारियों को देते हुए प्रधान आरक्षक दिग्विजय वैष्णव और नरेंद्र यादव को घटना स्थल भेजा। मौके पर पहुंचे वर्दीधारियों ने जायजा लिया तो पाया कि नीले रंग की कमीज और जीन्स के अलावे मृतक जूता भी पहन रखा था। पेड़ में लटकती शव के नीचे जमीन पर पिट्ठू बैग, पानी की खाली बोतल और प्लास्टिक बेतरतीब पड़े थे। माना जा रहा है कि घटना के पहले मृतक ने खाना-पीना यहीं किया था।
लाश सड़ी-गली और बदबूदार थी। आशंका है कि वह 3 से 4 रोज पुरानी होगी। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ भी की, पर उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई। पुलिस ने शव को नीचे उतरवाते हुए जांच की तो जीन्स की जेब से एक आधार कार्ड बरामद हुआ। आधार कार्ड में रामलखन विश्वकर्मा पिता सरयू प्रसाद विश्वकर्मा वार्ड नंबर 13 नगर पंचायत टेंड्रा, बलौदाबाजार लिखा है। ऐसे में पुलिस ने नगर पंचायत टेंड्रा के अध्यक्ष को मृतक की फोटो भेजते हुए पहचान कराने की मदद मांगी है। फिलहाल, कोतवाली पुलिस मर्ग कायम करते हुए सड़ी-गली लावारिस लाश के वारिस नहीं मिलने पर उसे जिला चिकित्सालय के मच्र्यूरी रूम में 72 घंटे तक रखेगी, उसके बाद पोस्टमार्टम और आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।