
केलो नदी में डूबने से अधेड़ की मौत? शराब के नशे में था धुत
आप की आवाज
*ब्रेकिंग न्यूज़:- केलो नदी में डूबने से अधेड़ की मौत? शराब के नशे में था धुत….*
*प्रत्यक्षदर्शियों ने 112 को दी सूचना, मौके पर पहुंची गोताखोर की टीम, अंधेरा होने की वजह से बैरंग लौटी गोताखोर टीम…!!*
*अधेड़ के परिजनों ने अभी तक नहीं दी है थाने में कोई सूचना… बुधराम नामक अधेड़ व्यक्ति शराब के नशे में नहाने के दौरान नदी में डूबा…कयाघाट निवासी अधेड़ की उम्र 70 से 80 वर्ष बताई जा रही…!!*
रायगढ़ :- कयाघाट के स्थानीय निवासियों के बताए अनुसार बुधराम नामक अधेड़ जो कि पहले मुक्तिधाम में चौकीदारी का काम करता था आज दोपहर लगभग 3:30 बजे के आसपास शराब के नशे में चूर होकर नदी पर नहाने पहुंचा था जो कि नदी में डुबकी लगाई लेकिन बुजुर्ग बाहर नहीं निकला तथा कुछ प्रत्यक्षदर्शी तत्काल मामले की गंभीरता को भागते हुए 108 को सूचना दी गई तथा अधेड़ के परिजनों को भी जानकारी दी गई. स्थानीय लोगों की सूचना पर 108 के माध्यम से गोताखोरों को अधेड़ के नदी में डूबने की जानकारी प्राप्त हुई! किंतु सूचना मिलते मिलते काफी विलंब हो चुका था तथा परिजनों के द्वारा संबंधित थाने की पुलिस को कोई सूचना नहीं दी गई मौके पर पुलिस की उपस्थिति ना होने की वजह और अंधेरा होने की वजह से मौके पर पहुंचे गोताखोरों की टीम को बैरंग वापस लौटना पड़ा!! हमने जूटमिल थाने से मामले की जानकारी ली खबर लिखे जाने तक किसी प्रकार की कोई सूचना परिजनों द्वारा नहीं दी गई है!!