१८ लाख रुपये के इनामी चार नक्सल गिरफ्तार




पखांजुर से बिप्लब कुण्डू –21.4.22
[ नक्सलीयोंके टीसीओसी सप्ताह के चलते गढ़चिरौली पुलिस बल को मिली बड़ी सफलता १८ लाख रुपये के इनामी चार नक्सल गिरफ्तार |पखांजुर —
गिरफ्तारी में दो एसीएम और दो सदस्य शामील। नक्सलीयों के टीसीओसी सप्ताह की पार्श्वभुमी में पुलिस अनुमंडल भामरागड अंतर्गत पोमके घोडराज सीमा में तारीख २१/०४/२०२२ को प्राप्त गोपनीय सूचना के आधार पर , गढचिरोली पुलिस के जवानो ने चार चरमपंथी नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है जबकि गडचिरोली स्पेशल ऑपरेशन दस्ता मोजा नेलगुंडा वन क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान चला थे । नक्सली साधे कपड़ों में गांव में प्रवेश करके नक्सली कारवाई को अंजाम देने वाले है । इसकी गोपनीय सूचना पोलिस बल को मिलने के बाद ०४ चरमपंथी नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई । गिरफ्तार नक्सलीयों में १ ) बापू ऊर्फ रामजी दोघे बड्डे उम्र ३० रा . नेलगुंडा तह . भामरागड २ ) मारोती ऊर्फ अंतुराम ऊर्फ मानिक साधु गावडे उम्र ३४ रा . कनेली तह . धानोरा ३ ) सुमन ऊर्फ जन्नी कोमठी कुड्यामी उम्र २४ रा . पडतमपल्ली तह . भामरागड ४ ) अजित ऊर्फ भरत रा . झारेवाडा तह . एटापल्ली जि . गडचिरोली जहाल नक्सली बापु बड्डे कंपनी नं १० में वह एसीएम के पद पर कार्यरत था । तारीख १४ अगस्त २०२० को पोमके कोठी के अंतर्गत पुलिस शिपाई दुशांत पंढरी नंदेश्वर की हत्या में सक्रीय रूप से शामील था वह ७ हत्या , ३ मुठभेड , १ आगजनी , २ डकैतियाँ सहित १३ अपराधों में शामिल हैं । मारोती गावडे गट्टा दलम में एसीएम के पद पर कार्यरत था । वह नक्सल एक्शन टीम के सदस्य भी था । वह कुल ०३ मुठभेडो मे शामिल हैं । सुमन कुळयामी पेरमिली दलम की सदस्य थीं । वह ०३ हत्याओं और ०८ मुठभेडो सहित कुल ११ अपराधों में शामिल हैं । अजित ऊर्फ भरत गट्टा दलम में सशस्त्र बलों के सदस्य के रूप में कार्यरत था । पुलिस सहायता केंद्र गट्टा सीमा पर तारीख १३/०४/२०२२ को अशोक नवीन पेका नरोटे और मंगेश मासा हिचामी नामक दो निर्दोष आदिवासी नागरिकों की हत्या के मामले में जहाल नक्सली मारोती ऊर्फ अंतुराम माणि साधु गावडे और अजित ऊर्फ भरत रा . झारेवाडा तह . एटापल्ली जि . गढचिरोली सक्रिय रुप मे शामिल थे । १ ) बापू ऊर्फ रामजी दोघे लाख रूपये ३ ) सुमन ऊर्फ नक्सली गतिविधीयों और नक्सली प्रसार को रोकने के लिए महाराष्ट्र सरकार बड़े इसपर ८ लाख रूपये २ ) मारोती ऊर्फ अंतुराम ऊर्फ मानिक साधु गावडे इसपर ६ जन्नी कोमठी कुड्यामी इसपर २ लाख रूपये ४ ) अजित ऊर्फ भरत इसपर २ लाख रूपये ऐसे कुल १८ लाख रूपये ईनाम की घोषणा की गयी थी । इसके अलावा उनका कितने अपराधों में शामील थे इसकी जाच गढ़चिरौली पुलिस कर रही है ।
यह कारवाई पुलिस अधीक्षक अंकित गोयल सा . इनके मार्गदर्शन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक ( प्रशासन ) समीर शेख सा,अपर पुलिस अधीक्षक ( अभियान )सोमय मुंडे सा . , मा . अपर पुलिस अधीक्षक अहेरी,अनुज तारे सा . इनके नेतृत्व में किया गया ।पुलिस अधीक्षक अंकित गोयल सा . इन्होने नक्सलींयो के हिंसक गतिविधीयों पर अंकुश लगाने के लिए नक्सलविरोधी अभियान तेज कर दिया हैं और नक्सलीयो से नक्सलवाद का हिंसक रास्ता छोड़कर आत्मसमर्पण करने और सन्मानजनक जीवन जीने अपिल की हैं ।