
आरोप–: कॉलेज परिसर में होता है शराब सेवन बॉटल डिस्पोजल ग्लास जैसे अवशेष देखा जा सकता हैं
शौचालय क्लास रूम में पसरी है गंदगी नहीं होती सुचारु रूप से सफाई
बिलासपुर –::अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा केआर. लॉ कॉलेज परिसर में लंबे समय से अव्यवस्था असामाजिक गतिविधियां तथा मूलभूत सुविधाओं जैसे शौचालय में गंदगी क्लास रूम में धूल टेबल कुर्सीयां में जमी होती है ब्लैक बोर्ड में लिखावट स्पष्ट नहीं होती है कॉलेज मैदान में शराब सेवन होने के कई सबूत देखे जा सकते है जैसे कि शराब कि बॉटल डिस्पोजल ग्लास पानी पाउच वगैरह जैसी भारी कमी औऱ समस्याओं को लेकर कॉलेज परिसर में धरना प्रदर्शन देकर कॉलेज प्रशासन को समस्याओ पर ध्यानाकर्षण करने की कोशिश की गई.एबीपी कॉलेज इकाई द्वारा पूर्व में भी कई बार इस विषय पर अवगत कराया जा चुका था पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया कॉलेज प्रशासन की यह गैर जिम्मेदाराना चुप्पी कॉलेज के वातावरण को दूषित कर रही है एवं आज सामाजिक तत्वों को बढ़ावा मिल रहा है छात्र हित की अनदेखी किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किया जाएगा ऐसा एबिवीपी के छात्रो ने धरना देकर अभिव्यक्त किया गया कॉलेज प्रिंसिपल सतीश तिवारी ने आंदोलनरत छात्राओं से सवाल किया कि क्या मैं तानाशाह हु क्या मैं आप लोगो कि शिकवा शिकायत कभी नहीं सुना ऐसा कौन जरुरी कार्य है जो मैं नहीं करता हु.आप सब लोग विधि के छात्र है आपको शब्दों कि मर्यादा रखनी चाहिए किन्तु ऐसा हुवा नहीं उन्होंने साथ में कहा कि आप लोगो के हित मे यदि मैंने कभी कोई काम नहीं किया तो इस शिकायत में आप लोग एक लाइन औऱ लिख दो कि मुझे प्रिंसिपल पद से हटाया जाए मैं अभी यहाँ से चला जाता हुँ ऐसा बोलकर प्रिंसिपल गमगीन होते हुए अपने कक्ष से निकल गए
वाईस प्रिंसिपल मैडम ने छात्रों को मर्यादा में रहकर अपने मांगो को व्यक्त करने कि सलाह दी एवं पढ़ाई औऱ रेगुलर क्लास लगने जैसी बात को मुखरता से व्यक्त किया एवं कॉलेज में अध्ययन में ध्यान देने कि भी बात कही गई. प्रिंसिपल कक्ष से इस बात का आश्वासन मिला कि जो भी शिकायते है उसको आगामी 15दिवस में दूर कि जाएगी तब जाकर छात्रों ने धरना वापस लिया.
इस मौके पर छात्र नेता माधव शर्मा कॉलेज के अन्य छात्राओं के साथ एकजुट होकर प्रिंसिपल कक्षा के सामने बैठकर नारेबाजी करते हुए अपनी मांगों को रखा है जिसमे प्रमुख रूप ऋतिकश सिंह ठाकुर, रिशु साहू विकास कौशिक नैतिक नामदेव, रोहित सिंह नेहा तिवारी अदिति ओझा विनोद कश्यप कुणाल जायसवाल दीपक चंद्राकर ॐ वांखेडे शशि पवन ठाकुर, एवं अन्य शामिल थे

