
रायगढ़। छोटे व्यापारियों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने और उन्हें स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया। कॉन्फ़िडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) रायगढ़ इकाई के तत्वावधान में सोमवार, 15 जुलाई को रायगढ़ में मुद्रा लोन योजना पर एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में देश की सबसे बड़ी बैंकिंग संस्था स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य रायगढ़ के छोटे दुकानदारों,

नए व्यवसाय शुरू करने वालों और वर्तमान व्यवसाय को आगे बढ़ाने की इच्छा रखने वाले व्यापारियों को मुद्रा लोन की प्रक्रिया, पात्रता और लाभों की विस्तृत जानकारी देना था। इस अवसर पर कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जितेन्द्र गांधी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) के तहत देशभर में करोड़ों छोटे व्यापारियों को अब तक लाभ पहुंचाया गया है और रायगढ़ के व्यापारी भी इस योजना का भरपूर लाभ ले सकते हैं।
जितेन्द्र गांधी ने दिए अहम आंकड़े, बैंक अधिकारियों से की खास अपील
कार्यशाला को संबोधित करते हुए श्री गांधी ने बताया कि केंद्र सरकार की इस योजना की मॉनिटरिंग स्वयं प्रधानमंत्री कार्यालय करता है। उन्होंने बैंक अधिकारियों से आग्रह किया कि सभी पात्र व्यापारियों तक इस योजना का लाभ समयबद्ध और पारदर्शी ढंग से पहुंचे, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि “बैंकिंग प्रक्रिया में आ रही दिक्कतों को दूर करना और व्यापारियों को सहजता से लोन उपलब्ध कराना आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है।”
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने निभाई अहम भूमिका
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया रायगढ़ अंचल के एजीएम गगन नाथ पाण्डेय ने बताया कि एसबीआई पूरे देश में सबसे ज्यादा मुद्रा लोन वितरित करने वाला बैंक है और रायगढ़ जिले में भी यह प्रक्रिया पूरी तत्परता से की जा रही है। आरएम धर्मेन्द्र रावत ने जानकारी दी कि आने वाले समय में और भी कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी ताकि अधिक से अधिक व्यापारियों तक यह योजना पहुंचे। सबसे अहम बात यह रही कि इस कार्यशाला में भाग लेने वाले दर्जनों व्यापारियों के आवेदन पर तत्काल कार्रवाई करते हुए केवल 48 घंटे के भीतर 30 लाख रुपये से अधिक का मुद्रा लोन स्वीकृत कर दिया गया, जो कि स्वयं जितेन्द्र गांधी के हाथों हितग्राहियों को प्रदान किया गया।
बैंक अधिकारियों ने दी जरूरी जानकारियाँ
कार्यक्रम में मुख्य शाखा के ब्रांच मैनेजर चितेश्वर पटेल, लीड बैंक के चीफ मैनेजर कमल किशोर सिंह, और क्रेडिट एवं एनपीए विभाग के चीफ मैनेजर दीपक बिदानी भी उपस्थित रहे। इन्होंने व्यापारियों को मुद्रा लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया, पात्रता शर्तें और लोन स्वीकृति की समयसीमा के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उपस्थित व्यापारियों ने अपने सवालों के जवाब भी अधिकारियों से प्राप्त किए।
कैट रायगढ़ की सक्रिय भागीदारी
कार्यक्रम में कैट रायगढ़ के संरक्षक पवन बसंतानी, रामनिवास मोड़ा, प्रदेश उपाध्यक्ष महेश जेठानी, जिलाध्यक्ष किशोर तलरेजा, कार्यकारी अध्यक्ष सुनील अग्रवाल (वकील), महामंत्री रवि सुखेजा, कोषाध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल, उपाध्यक्ष सुरेश रोरा, संजय रतेरिया, मंत्री सत्य राम साहू, युवा कैट के अध्यक्ष कमलेश मोटवानी, कार्यकारी अध्यक्ष नितेश शर्मा, महामंत्री अभिषेक गुप्ता, उपाध्यक्ष त्रिलोक आहूजा, हितेश बत्रा, मंत्री प्रकाश मेहनी और विजय खत्री सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन बेहतरीन तालमेल और समर्पण के साथ किया गया, जिससे रायगढ़ के व्यापारियों में मुद्रा योजना को लेकर नया उत्साह देखा गया। कार्यशाला का समापन इस आश्वासन के साथ हुआ कि भविष्य में ऐसे और कार्यक्रमों के माध्यम से व्यापारी वर्ग को सशक्त बनाने का अभियान जारी रहेगा।
यह कार्यशाला रायगढ़ के व्यापारिक वर्ग के लिए एक नई उम्मीद बनकर आई है। केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी मुद्रा योजना को ज़मीनी स्तर तक पहुँचाने के लिए यदि इसी तरह बैंक और व्यापारिक संगठनों का सहयोग बना रहा, तो आने वाले समय में न केवल स्थानीय व्यापार मजबूत होगा, बल्कि युवाओं को स्वरोजगार के बेहतर अवसर भी मिलेंगे।
