
कैबिनेट मंत्री टीएस सिंहदेव ने के पंचायत मंत्री के पद से इस्तीफा देने के बाद सियासी उबाल तेज है…अविश्वास प्रस्ताव ला सकती है BJP…वीडियो वायरल
कैबिनेट मंत्री टीएस सिंहदेव ने के पंचायत मंत्री के पद से इस्तीफा देने के बाद सियासी उबाल तेज है । BJP लगातार कांग्रेस पर हमलावर है ।
पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने कहा कि भूपेश सरकार के खिलाफ बीजेपी जल्द अविश्वास प्रस्ताव ला सकती है ।पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने कहा कि पार्टी तय करेगी तो अविश्वास प्रस्ताव लाया जाएगा । सिंहदेव ने सरकार में मंत्री रहते हुए सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रकट किया है । इस सरकार को एक मिनट भी रहने का अधिकार नहीं है। साथ ही रमन ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर टी एस सिंहदेव बार बार चिट्ठी लिखते रहे, लेकिन वह गरीबों की आवाज नहीं बन पाए । यही उनकी पीड़ा और तकलीफ रही ।
उन्होंने कहा कि मेरी तकलीफ गरीबों के आवास को बनाने में असफल रहने से है। सरकार के पास गरीबों के लिए आवास बनाने के लिए ना समय है और ना पैसा है । रमन ने कहा कि सिंहदेव ने अपने पत्र में कहा कि सरकार रूल ऑफ बिजनेस का उल्लंघन कर रही है. किसी विभाग की योजना में अनुमोदन देने का अधिकार विभाग के भारसाधक मंत्री के पास होता है, लेकिन सरकार ने सिंहदेव को अपमानित करने की नियत से मुख्य सचिव की अध्यक्षता में सचिवों की एक समिति बना दी । मंत्रियों विधायकों समेत अन्य लोगों के प्रस्ताव सिंहदेव के पास आए थे,
जबकि मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बनी समिति ने इस पर निर्णय लिया । रूल ऑफ बिजनेस का पालन नहीं करने से भी टी एस सिंहदेव नाराज थे । उन्होंने लिखा है कि जन प्रतिनिधि होने के बावजूद वह काम नहीं कर पा रहे ।रमन सिंह बोले सिंहदेव को बीजेपी में लाने से जुड़े सवाल पर रमन ने कहा कि उन्होंने अभी तो एक ही विभाग से इस्तीफा दिया है । एक बार उनका पूरा हिसाब-किताब पूरा हो जाए फिर देखते हैं । उन्होंने कहा कि यह सरकार पूरी तरीके से असफल रही है । जन घोषणा पत्र बनाने टी एस सिंहदेव गली-गली घूमे, लेकिन उन घोषणाओं को पूरा करने में सरकार जरा भी गंभीर नहीं । यह सरकार गरीब, मजदूरों के लिए बेरहम सरकार है।