बच्चो के भविष्य को लेकर खिलवाड़ कोताही बर्दास्त नही करेगी आदिवासी छात्र युवा संगठन-राजेश नुरूटी

पखांजुर से बिप्लब कुंडू-18.7.22

बच्चो के भविष्य को लेकर खिलवाड़ कोताही बर्दास्त नही करेगी आदिवासी छात्र युवा संगठन-राजेश नुरूटी

पखांजुर–
आदिवासी छात्र युवा संगठन(ASYU) के अध्यक्ष राजेश नुरूटी अपने कार्यकर्ताओं सहित क्षेत्र के शिक्षा को लेकर नए सत्र शुरू होने के बाद से सभी अंदुरिनी इलाका के स्कूल का दौरा किये जा रहे है।राजेश ने कहा है कि मैं छात्र युवा संगठन के अध्यक्ष हु छात्र के हर कल्याणकारी हित के लिए सदैव तैयार रहता हूं कि छात्र को किसी भी प्रकार के कोई परेशानी का सामना न करना पड़े एवं शासन प्रसाशन बच्चो के भविष्य के साथ खिलवाड़ न करे जिसको लेकर मैं और मेरे कार्यकर्ताओ द्वारा विकास खंड कोयलीबेड़ा के अंदुरिनी क्षेत्र के छात्र छात्राओं को लाभ पहुचे उनके परेशानी का मैं ख्याल रख पाउ इस कारण हर अंदुरिनी क्षेत्र के दौरा कर हर स्कूल में जाकर क्या कमी खामी है इसका जायजा लेकर उनका हर परेशानी का हल करना चाहता हु।

जिसको देखते हुए बेलगाल पंचायत के आश्रित गांव जामकुटनी और मांझीकुटनी शिक्षा की स्तिथि जायजा लेने पहुँची यहाँ पे पाया गया कि जामकुटनी और माझी कुटनी के प्राथमिक मूल शाला भवन जर्जर हालत में है बच्चों को अतिरिक्त कक्ष में बैठा कर पढ़ाया जाता रहा हैं वहा भी पूरी तरह से जर्जर है भवन जिसकी छत में झिल्ली लगाकर स्कूल संचालन किया जा रहा है।
इस पर शासन प्रशासन गंभीर नही है शासन प्रशासन किसी बड़ी घटना होने का इन्तेजार कर रही है।बार बार शासन प्रशासन को अवगत कराने के वावजूद भी बच्चो के भविष्य को देखते हुए कुछ नही कर रहे है।
यदि शासन प्रशासन को बच्चो के प्रति कोई चिंता नही है तो अंदुरिनी स्कूल में शिक्षक भेजना बंद करे और स्कूल भवन को मरम्मत भी न कराये।हर वर्ष बारिश के शुरू होते हर स्कूल का हाल बेहाल हो जाता है जिसकी जानकारी ग्रामीणों सरपंच आदि के द्वारा संबंधित अधिकारी को दी जाती है पर समय रहते हुए कोई काम नही कराये जाना समझ से पड़े है क्या केवल मात्र शहरी बच्चो को हर सुविधा सहित शिक्षा देने का प्रथा है या फिर हर बच्चो को एक समान फैसेलिटी देकर आगे बढ़ने का मंशा सरकार का है।शिक्षा को लेकर बड़े बड़े दावे करने वाले सरकार आज कहा है जो कि गांव के स्कूलों के प्रति उनका ध्यान नही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button