भारत भ्रमण से लौटे प्रतिभागियों ने 167 बटालियन सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियो से साझा किये अपने अनुभव

पखांजुर से बिप्लब कुण्डू–4.4.22

भारत भ्रमण से लौटे प्रतिभागियों ने 167 बटालियन सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियो से साझा किये अपने अनुभव

पखांजुर।
दुर्गुकोंडल 4 अप्रैल 2022
13 वें आदिवासी आदान-प्रदान कार्यक्रम के तहत 167 बटालियन सीमा सुरक्षा बल के द्वारा दुर्गकोंदल, कोदापाखा, भुस्की, गुमरीडिह, बड़गांव, मन्डागांव व दूरदराज के क्षेत्र के स्कूलों में अध्ययनरत 15 छात्र छात्राओं के एक समूह जो कि दिनांक 23 मार्च 2022 को बैंग्लोर, कर्नाटका के विभिन्न स्थानों में भ्रमण के लिये रवाना किया गया था वह समूह भ्रमण के उपरान्त 03 अप्रैल 2022 को लौट आया।
भारत भ्रमण के उपरांत यह प्रतिभागी सामरिक मुख्यालय 167 वी० वाहिनी सी०सु०बल दुर्गकोंडल पहुंचे, जहां 167 वी० वाहिनी सी0सु0बल के कार्यवाहक कमांडेट राजकमल सिंह, द्वितीय कमान अधिकारी धनन्जय मिश्रा, उप समादेष्टा के साथ अन्य अधिनस्थ अधिकारीयों व जवानों ने उनका स्वागत किया
इस मौके पर बच्चों ने बी० एस० एफ का आभार व्यक्त करते हुए भ्रमण के दौरान देश के विकास, ऐतिहासिक व पौराणिक स्थलों को देखने का अनुभव साझा किया। इस भ्रमण के दौरान बेटी बचाओ बेटी पढाओ विषय पर हुई भाषण प्रतियोगिता में कविता टेकाम निवासी दुर्गकोंडल ने प्रथम स्थान (5000 रूपये मात्र) भी हासिल किया। बच्चों ने कहा कि सी० सु० बल की बदौलत ही हम भारत भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत बैंग्लौर जा सके जहां जाने के लिए हम सपने में भी नहीं सोच सकते थे, इस मौके पर बच्चों ने बी० एस० एफ के द्वारा किये जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के साथ साथ भारत भ्रमण कार्यक्रम की सराहना कि इस भ्रमण के दौरान बच्चों ने मेट्रो रेल में किये गये सफर के बारे में भी बताया। भारत भ्रमण कर लौटे बच्चे काफी उत्साहित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button