
कोचिंग में पढ़ने वाली दोस्त से करता था बातें, फिल्मी स्टाइल में कर लिया अगवा
आरोपित की एक महिला मित्र भी उसी कोचिंग में पढ़ती है और पीड़ित से बात करती थी। आरोपित इसी बात से नाराज था कि वो उसकी महिला मित्र से क्यों बात करता है। उसे डराने धमकाने के लिए आरोपित ने ये कांड किया था।
भिलाई। बुधवार की रात को स्मृति नगर की एक नर्सिंग कोचिंग के सामने फिल्मी स्टाइल में अपहरण की घटना हुई। कार सवार आरोपित ने कोचिंग में पढ़ने वाले एक युवक से मारपीट कर उसे अगवा कर लिया। कोचिंग संचालक ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने कार के नंबर के आधार पर आरोपित के बारे में जानकारी जुटाई और उस तक पहुंची। पीड़ित युवक को आरोपित के कब्जे बरामद किया।
पूछताछ में पता चला कि आरोपित की एक महिला मित्र भी उसी कोचिंग में पढ़ती है और पीड़ित से बात करती थी। आरोपित इसी बात से नाराज था कि वो उसकी महिला मित्र से क्यों बात करता है। उसे डराने धमकाने के लिए आरोपित ने ये कांड किया था। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ अपहरण, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने की धाराओं के तहत कार्रवाई की है।
पुलिस ने बताया कि पीड़ित संदीप कुमार ठाकुर (23) स्मृृति नगर में एक नर्सिंग कोचिंग में पढ़ता है। वो बुधवार की रात को करीब सवा आठ बजे अपनी क्लास खत्म कर के बाहर निकला ही था कि कार क्रमांक एमएच 49 एएस 1479 सवार एक व्यक्ति ने उसे अगवा कर लिया। कोचिंग संचालक राकेश वाडेकर ने इसकी पुलिस को जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस ने अपहृत युवक की तलाश शुरू की।
उक्त कार बालाजी नगर थाना मानेवाडे जिला नागपुर महाराष्ट्र निवासी अमित जगताप (35) के नाम पर पंजीकृत है। जांच में पता चला कि अमित जगताप अभी बोरसी चौक पद्मनाभपुर में किराये पर रहकर खाद बेचने का काम करता है। उसके बारे में पता चलने पर पुलिस, आरोपित के घर पर पहुंची और उसके कब्जे से पीड़ित को बरामद किया। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर उसे जेल भेजा है।