
मानिकपुर चौकी थाना कोतवाली कोरबा पुलिस की सतर्कता के चलते आज शनिवार को चौकी क्षेत्र के मुड़ापार से 10 जुआरियों को जुआ खेलते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। जुआरियों के कब्जे से पुलिस ने लगभग 11990 नगद रुपये की रकम बरामद की है.
दिलीप कुमार वैष्णव@ आपकी आवाज
कोरबा छत्तीसगढ़ – विगत कई दिनों से मानिकपुर चौकी/थाना कोतवाली कोरबा क्षेत्र के मुड़ापार में जुआ खेलने व कई अवैध गतिविधियों की सूचना सुत्रो से लगातार प्राप्त हो रही थी.
पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के मार्गदर्शन एवं अति . पुलिस अधीक्षक किर्तन राठौर , नगर पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार साहू के निर्देशन में
कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश शर्मा के मार्गदर्शन में उप निरीक्षक अशोक पांडे मानिकपुर चौकी प्रभारी द्वारा विशेष टीम बनाया गया. जिस पर आज सुत्र एवं मुखबीर तैनात किये गये. जो मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की मुड़ापार में कुछ लोग रूपये पैसे का दाव लगाकर तास के माध्यम से हार जीत का खेल रहे है.जिसकी सूचना पर विशेष टीम द्वारा मौके पर पहुचकर रेड कार्यवाही किया गया. रेड कार्यवाही के दौरान 10 जुआरियों जिनका नाम 01. आबिद खान पिता सलीम खान उम्र 29 वर्ष सा0 मुड़ापार 02. अमित साहू पिता राजकुमार साहू उम्र 32 वर्ष सा0मुड़ापार 03. सिराज खान पिता स्वर्गीय इस्माइल खान उम्र 20 वर्ष सा0 मुड़ापार 04. सोनू यादव पिता छबिलाल यादव उम्र 25 वर्ष सा0 मुड़ापार 05. हेमंत गुप्ता पिता हर नारायण गुप्ता उम्र 32 वर्ष सा0 चिमनी भट्टा 06. राजेश यादव पिता स्वर्गीय शगुन लाल यादव उम्र 32 वर्ष सा0 मुड़ापार 07.भगत सिंह पिता भाग सिंह राजपूत उम्र 52 वर्ष एमपी नगर 08. सुंदर लाल पिता गौतम प्रसाद केवट उम्र 30 वर्ष सा0 मुड़ापार 09. विनोद कुमार पिता स्वर्गीय ननकी सारथी उम्र 20 वर्ष सा0 मुड़ापार 10. आरिफ खान पिता सलीम खान उम्र 32 वर्ष सा0 मुड़ापार निषाद मोहल्ला सभी चौकी मानिकपुर थाना कोतवाली जिला कोरबा (छ.ग) के पकडे गये जिनके कब्जे से जुमला रकम 11990 रू .1 गड्डी 52 पत्ती तास , प्लास्टिक का 2 बोरी जप्त किया गया.सभी जुआरियों के विरूद्ध प्रर्याप्त अपराध सबूत पाये जाने पर 13 जुआ एक्ट के तहत विधिवत कार्यवाही की गई.
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक दुर्गेश शर्मा मार्गदर्शन में उप निरीक्षक अशोक पांडे मानिकपुर चौकी प्रभारी के नेतृत्व में स उ नि विभव तिवारी,आर 351 ओमप्रकाश बैंस ,आर 88 नंद कुमार राठौर, आर 295 यशवंत दिवाकर, आर अशोक पाटले की सराहनीय भूमिका रही।














