
कोरबा : पत्रकार पर हमला करने वाला एक आरोपी शैलेश झा पुलिस की पकड़ में,अन्य आरोपियों की तालास जारी…
कोरबा छत्तीसगढ़ – बदमाश शैलेश झा का निकला जुलूस, लोगो ने की पुलिस कार्रवाई की सराहना, एमपी नगर में आतंक का पर्याय बनना चाह रहा था शैलेष, एसपी सिंह, पिंटू यादव, बंटी सरदार और शाहिद की तलाश जारी।
बता दे की कोरबा के महाराणा प्रताप नगर मुख्य मार्ग पर कुछ दिन पहले बीती रात रविशंकर नगर के रहने वाले कुछ अराजक तत्वों ने दो पत्रकारों से बहसबाजी करने के साथ मारपीट की। इस मामले से नाराज प्रेस क्लब ने जिलाधीश व एडिशनल एसपी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा और दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ रामपुर पुलिस चौकी में विभिन्न धाराओं के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
जानकारी के अनुसार प्रेस क्लब के 2 सदस्य रात्रि को किसी काम के लिए एमपी नगर मुख्य मार्ग पर आए हुए थे। इसी दौरान रविशंकर शुक्ला नगर से वास्ता रखने वाले कुछ अराजक तत्वों ने यहां पहुंचकर बहसबाजी शुरू कर दी। आपत्ती जताने के बाद उन्होंने मारपीट की घटना को अंजाम दिया और फरार हो गए। प्रेस क्लब के पदाधिकारियों ने घटना को लेकर कोरबा कलेक्टर संजीव झा और एडिशनल एसपी अभिषेक वर्मा से भेंट की और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग से संबंधित ज्ञापन सौंपा। अध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि 2 दिन के भीतर अगर आरोपियों पर उचित कार्रवाई नहीं होती है तो प्रेस क्लब आवश्यक कदम उठाएगा
एडिशनल एसपी अभिषेक वर्मा ने भी बताया था कि पत्रकारों से मारपीट के मामले में प्रेस क्लब की ओर से ज्ञापन प्राप्त हुआ है। घटना के सिलसिले में रामपुर पुलिस चौकी में आईपीसी की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। आरोपियों की तलाश जारी है। जिसके तहत एक आरोपी शैलेश झा की गिरफ्तारी हो गई है, अन्य आरोपियों की पुलिस पतासाजी कर रही है।