क्वारेंटाईन में रह रहे मजदूर व उसके रिश्तेदारों ने सरपंच व उसके परिवार पर किया हमला

सरपंच ने लवन चौकी पहुंचकर लिखित में कराई शिकायत दर्ज 
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
जिला प्रशासन के निर्देशानुसार ग्राम पंचायतों में क्वारेंटाईन सेन्टर बनाया गया है। जिसमें बाहर से आ रहे मजदूरों को एक सप्ताह के लिए क्वारेंटाईन सेन्टरों में रखा जा रहा है क्वारेंटाईन सेन्टर में रह रहे एक मजदूर अपने परिवार से मिल जुल रहा था। इसी बात की जानकारी लगने पर सरपंच व उसके पुत्र क्वारेंटाईन सेन्टर पहुंचकर समझा रहा था। जिसके बाद  प्रवासी मजदूर ने सरपंच को धमकाते हुए बोला कि तुमको जो करना है कर लो कहने पर सरपंच वहां से चला गया। जिसके पश्चात गांव का ही एक व्यक्ति क्वारेंटाईन सेन्टर के चबूतरा में जाकर प्रवासी मजदूरों से बातचीत करने लगा। जिसको समझाने पर गांव के दो व्यक्ति और क्वारेंटाइन मे रह रहे एक व्यक्ति तीनों मिलकर सरपंच व उसके परिवार के साथ मारपीट किया गया। जिसके संबंध में सरपंच ने लवन चौकी मे रिपोर्ट दर्ज कराकर कार्यवाही की मांग किया है। वही क्वारेंटाईन में रह रहे प्रवासी मजदूर भी लवन चौकी पहुंच गये । इस प्रकार प्रवासी मजदूरों का लवन नगर में आने से निश्चित तौर पर संक्रमण फैलने का आशंका बना हुआ है।
जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत चितावर का सरपंच रामप्रसाद वर्मा 23 मई दिन रविवार की रात्रि 8 बजे प्रवासी मजदूरों के लिए बनाए गए गांव के क्वारेंटाइन सेन्टर को देखने गया था। जहा क्वारेंटाइन में रह रहे एक मजदूर गोपाल नवरंगे अपने परिवार के साथ बैठकर बातचीत कर रहा था। जिसके पास जाकर सरपंच समझा रहा था कि गांव में एक महिला कोरोना पाॅजीटीव हुई है तुम भी अपने परिवार से मिलना जुलना बंद करों। तो इतने में गोपाल नवरंगे सरपंच के उपर ही भड़क गये। इस दौरान गांव का ही व्यक्ति जितेन्द्र घृतलहरे क्वारेंटाईन सेन्टर के चबुतरा में बैठकर प्रवासी मजदूरों से बातें कर रहा था। बातें करते देख सरपंच के पुत्र ने देख लिया जिसे मना करने पर गांव का ही व्यक्ति प्रेमलाल पिता सुभऊ प्रमोद पिता प्रेम लाल दोनों पीछे से आकर सरपंच पुत्र के साथ मारपीट करने लगा। झगड़ा होते देख सरपंच रामप्रसाद व उसका परिवार आ गया जिसके बाद सरपंच के दूसरे पुत्र व उसकी पत्नि को क्वारेंटाईन में रह रहे प्रवासी मजदूर करमचंद ने मारपीट किया। उक्त घटना को लेकर सरपंच ने लवन चौकी पहुंचकर उक्त व्यक्तियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराकर कार्यवाही की मांग किये है। वही कुछ समय बाद क्वारेंटाईन सेन्टर में रह रहे प्रवासी मजदूर भी लवन चौकी पहुंचकर सरपंच के खिलाफ शिकायत दर्ज कराये है। प्रवासी मजदूर क्वारेंटाईन सेन्टर से निकलकर लवन चौकी मे मामला दर्ज कराने पहुंचे जिसके खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही की मांग चितावर सरपंच के द्वारा किया गया वहीं इस प्रकार की घटना काफी निंदनीय है। एक जनप्रतिनिधि के ऊपर प्रवासी मजदूर और उसके रिश्तेदारों के द्वारा सरपंच व उसके परिजनों पर हमला करने पर क्षेत्र के लोगों ने उक्त घटना को शर्मनाक व निंदनीय करार दे रहे है। जबकि सरपंच के भरोसे ही गांव की सुरक्षा की जिम्मेदारी टिकी हुई रहती है। सरपंच व उसके परिवार की घटना को लेकर सरपंच संघ ने विरोध करते हुए दोषियों के ऊपर कार्यवाही की मांग किया गया है।
चितावर सरपंच के द्वारा शिकायत आवेदन दिया गया है जिस पर जांच उपरांत ही कार्यवाही किया जावेगा।
यशवंत प्रताप सिंह चौकी प्रभारी पुलिस चौकी लवन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button