कोरबा पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी में जबरदस्त टक्कर बिलासपुर में  हुवा ट्रेन हादसा

अलर्ट जारी किया सभी ट्रेन रूट को तत्परता से डाइवर्ट किया गया

बिलासपुर में कोरबा पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी में टक्कर हो गई है। इस  भीषण ट्रेन हादसे में 6 लोगों की मौत की खबर आ रही है। मौके पर रेलवे के अधिकारी-कर्मचारी पहुंच चुके हैं। रेस्क्यू कार्य किया जा रहा है। हालांकी ये हादसा कैसे हुआ अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। रेलवे के किसी भी अधिकारी ने अभी कोई स्पष्टीकरण जारी नहीं किया मौके पर लोगों की चीख चिल्लाहट कि भीड़ लगी हुई है।दुर्घटना क्षेत्र से जानकारी के मिल रही है कि ये घटना आज मंगलवार करीबन शाम 4 बजे की है। रेलवे अधिकारियों ने सभी संसाधन मौके पर भेज दिए हैं और घायलों के इलाज के लिए सभी उपाय किए जा रहे हैं। इस हादसे पर रेलवे का आधिकारिक बयान सामने आया है। जिसमे सिर्फ रेस्कीयू कार्य पर ही जवाब आरहा है घटना के कारणों पर अभी कोई पक्की जानकारी नहीं दें रहे है मौत आंकड़े बढ़ सकते है. इस पुरे घटना पर सिग्नल फेलियर कि चर्चा सामने आरही है रेलवे प्रशासन पर बड़ा सवाल खड़ा होते दिख रहा है. लोगो में भारी आक्रोश देखा जा सकता है चारो तरफ अफरातफरी मची हुई है

रेस्क्यू अभियान जारी
घटना के बाद मौके पर अधिकारी पहुंच गए हैं। रेस्क्यू अभियान युद्ध स्तर पर जारी है। हादसे के तुरंत बाद मेडिकल यूनिट और डिविजनल अफसरों को मौके पर भेजा है। वर्तमान में इस रूट पर ट्रेनों के परिचालन को रोक दिया गया है। वहीं, कई पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है।:

रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
इस हादसे के बाद रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। एक बयान में कहा गया कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा सूचित किया जाता है कि एक अप्रत्याशित स्थिति के मद्देनज़र यात्रियों एवं उनके परिजनों की सुविधा हेतु निम्न हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं

आपातकालीन संपर्क:
बिलासपुर – 7777857335, 7869953330
चांपा – 8085956528
रायगढ़ – 9752485600
पेंड्रा रोड – 8294730162
कोरबा – 7869953330

यात्री एवं उनके परिजन इन नंबरों पर संपर्क कर आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। रेल प्रशासन पूरी तत्परता से सहायता एवं समन्वय सुनिश्चित कर रहा है।

रेलवे का बयान आया सामने
रेलवे ने इस हादसे पर बयान जारी किया है। बयान में कहा गया कि बिलासपुर स्टेशन के पास लगभग 16:00 बजे मेमू ट्रेन का डिब्बा मालगाड़ी से टकरा गया। रेलवे ने घायलों के इलाज के लिए सभी संसाधन उपलब्ध करा दिए हैं और सभी आवश्यक उपाय सुनिश्चित किए जा रहे हैं

रेलवे दुर्घटना क्षेत्र कि फोटो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button