
बिलासपुर में शनिवार को चौकसे कॉलेज और लालखदान के बीच रेलवे ट्रैक पर बड़ा रेल हादसा हो गया। यहां पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कई डिब्बे क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे में अब तक पांच से अधिक यात्रियों की मौत की पुष्टि हुई है, वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
घटना के तुरंत बाद आसपास के इलाके में अफरातफरी मच गई और बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए। सूचना मिलते ही दमकल विभाग, पुलिस, एंबुलेंस और प्रशासनिक टीमें पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में जुट गई हैं। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
रेलवे अधिकारियों द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया जा रहा है। हादसे के कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ है और ट्रैक को खाली कराने का कार्य जारी है। घटना के वास्तविक कारणों की जांच शुरू कर दी गई है।













