
कलेक्टर ने छोटे बच्चों को विटामिन का खुराक पिलाकर किया शिशु संरक्षण माह का शुरूआत
कलेक्टर ने सभी शिशुवती माताओं को अपने बच्चों को खुराक पिलाकर योजना को सफल बनाने की अपील
जशपुरनगर 22 जनवरी 2021/ कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने आज जशपुर विकासखंड के लोदाम सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में छोटे बच्चों को विटामिन ए एवं आयरन की सिरप पिलाकर जिले में शिशु संरक्षण माह का शुभांरभ किया। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री के.एस.मण्डावी, श्री अजय गुप्ता, सीएमएचओ श्री पी.सुथार, जिला सर्विलेंस अधिकारी डाॅ. आर.एस.पैंकरा, सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। सभी अधिकारियों ने बच्चों को खुराक पिलाकर बच्चों में चाॅकलेट वितरित किया। उल्लेखनीय है कि जिले में 22 जनवरी से 26 फरवरी 2021 तक शिशु संरक्षण माह का आयोजन किया गया है। इस दौरान जिले के सभी सामुदायिक, प्राथमिक एवं उप स्वास्थ्य केन्द्रों में सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को नौ माह से 5 वर्ष की आयु तक के बच्चों को विटामिन ए तथा आयरन फोलिक सिरप पिलाया जाएगा। विटामिन ए तथा आयरन की खुराक से बच्चों के पोषणस्तर में वृद्धि होता है एवं यह बच्चों के शारीरिक व मानसिक विकास में सहायक होता है। जिले में इस वर्ष 2409 सत्र आयोजित कर 74740 बच्चों को खुराक पिलाया जाएगा। कलेक्टर श्री कावरे ने जिले के सभी शिशुवती माताओं से निर्धारित समय पर अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचकर अपने बच्चों को विटामिन ए का खुराक पिलाकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है। इस हेतु निर्धारित समय की जानकारी बच्चों के पालकों को पहले दिये जाने की बात कही जिससे सभी शिशुवती माताएं निर्धारित समय पर केन्द्र में आकर अपने बच्चें को खुराक पिला सके। उन्होंने इस दौरान भी कोविड-19 के आवश्यक गाईड लाईन का पालन करने के निर्देश दिए।