ग्राहक को शराब सप्लाई करने एन एच के पास खडा तस्कर गिरफ्तार
रायगढ़. अवैध शराब की सप्लाई के लिये एन एच के पास खडे आरोपी को पुलिस ने 50 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ धर दबोचा और गिरफ्तार कर लिया है. मामला जूटमिल चौकी की है. पुलिस ने बताया कि जूटमिल चौकी के ग्राम बडमाल के पास एन एच 49 के पास सडक किनारे खडे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि मुखबिर सूचना पर छापामार कार्रवाही की गई थी. पुलिस ने बताया कि उडीसा के ग्राम कुटेरापाली थाना रेंगाली निवासी ब्यासो बहिदार पिता प्रेमानंद रोहिदास बहिदार 27 साल रेंगालपाली ओडिसा के पास बोरी में प्लास्टिक पॉलिथिन में भारी मात्रा में शराब लेकर ग्राम बडमाल एनएच -49 के पास अपने ग्राहक को स्पलाई करने के लिये खड़ा था जिसे 50 लीटर महुआ शराब के साथ धर दबोचा गया और गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके खिलाफ धारा 34 (2), 59 (क) आबकारी एक्ट के तहत जुर्म पंजीबद्ध कर रिमांड पर भेज दिया गया है.