कोरोना से लड़ते हुए आज धरमजयगढ़ क्षेत्र में दो लोगो की मौत
रायगढ़. । कोरोना में न जाने कितने लोग अपनी जिंदगी की जंग हार गये परंतु कोरोना को लेकर किसी नें हिम्मत नही हारी और सैकड़ो लोग आज भी कोरोना से लड़रहे है .ऐसे ही मामले में धर्मजयगढ़ के एक प्रधान आरक्षक ने सात दिन तक कोरोना से जंग लड़ते हुए आज जिंदगी की जंग हार गये. इस मामले में पुलिस ने बताया कि धरमजयगढ़ थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक शारदा प्रसााद टंड़न पिता रात सिद्ध टंड़न 53 साल जो कि मूल्तह:बिहार निवासी थे आज मेड़िकल कालेज में कोरोना के उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. पुलिस ने बताया कि स्वर्गीय प्रधान आरक्षक टंड़न धरमजयगढ़ थाने में ही लम्बे समय से पदस्थ थे और 24 दिसम्बर को बिमार होने पर उन्होने कोरोना की जांच कराई . वहां डॉक्टरो ने उसे पॉजिटीव घोषित कर दिया. इससे उन्हे मेड़िकल कालेज में उपचार के लिये भर्ती कराया गया था. वहां सात दिन तक कोरोना से लड़ने के बाद अंत्त: आज शारदा प्रसाद टंडन की मौंत हो गई. पुलिस ने बताया कि मृतक प्रधान आरक्षक के पांच बेटे व बेटियां थी. इस मामले में एसपी संतोष कुमार सिंह ने प्रधान आरक्षक की मृत्यु पर उन्हे श्रद्धांजली दी है.
धरमजयगढ़ से आज दो दुखः आए। आज विधान सभा धरमजयगढ़ से कोरोना को लेकर आज दो दुखः समाचार सामने आया पहला दो बार से भाजपा के पूर्व विधायक ओमप्रकाश राठिया जो कि कोरोना से अपना जंग हार गए वही धरमजयगढ़ थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक शारदा प्रसाद टडनं का भी कोरोना से आज जंग हार गए