कोविड से बेपरवाह लोगो को कर रहे है जागरुक….रोको अउ टोको दल सडक पर उतर कर लोगो को कर रही है जागरुक

निरज साहू,सुरजपुर…

सूरजपुर/06 जुलाई 2021- जिला मुख्यालय में लोग कोरोना महामारी को भुल गये.सडक दुकानो में लोग बिना मास्क के नजर आ रहे है तो बाजार सहित सर्वाजनिक जगहो पर लोग लापरवाह होने लगे है. भले ही जिले में कोरोना का आंकड़ा कम हो गया है पर अभी खतरा पूरी तरह टला नही है. कोरोना संक्रमण की सतर्कता को लेकर लोग प्रोटोकॉल का पालन नही कर है.ऐसे लोगो को जागरुक करने के लिये रोको अउ टोको अभियान सडको पर उतर कर आने जाने वालो को रोक और टोक कर लोगो को मास्क लगाने का अनुरोध किया जा रहा है. नगर के भीड़-भाड़ वाले स्थान के साथ सडक किनारे लगाये गये दुकानदारों को कोविड के नियमो का पालन करने के साथ टीकाकरण कराने के लिये लोगो को प्रेरित किये जा रहे है. इस अभियान के तहत प्रचार वाहन नगर के सभी वार्डो में भ्रमण कर कोरोना के प्रति सचेत रहने की जानकारी दिया जा रहा है. रोको अउ टोको अभियान को कई समाजिक कार्यकर्ताओ ने समर्थन देकर खुद सामने आकर अभियान से जुड रहे है आज चलाये गये अभियान को नगर पुलिस अधिक्षक जे पी भारतेन्दु व कोतवाली थाना प्रभारी धर्मानंद शुक्ला ने समर्थन देकर स्वंम सेवको का उत्साह वर्धन किया. नगर के वरिष्ठ पत्रकार,समाजिक कार्यकर्ता, रेड क्रास सोसायटी के सदस्य ओमकार पांडेय ने अभियान टीम को मास्क व सेनेटाईजर देकर खुद युवा पत्रकार अमिर खान, कौशलेन्द्र यादव, सुभाष गुप्ता,निरज साहू अभियान से जुड कर नगर भ्रमण कर लोगो को कोविड के प्रति जागरुक किया. तो वही अभियान से जुडे स्वंम सेवको में विनिता सिन्हा, शीतल राजपुत, साबरीन फातिमा, रमेश साहु, कार्तिक मजुमदार,जिलेश साहु,गोविंदा साहु ,दिनेश कुमार सहित अन्य स्वंम सेवक उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button