
कोविड 19 टीकाकरण, कोविड जांच के संबंध में कलेक्टर ने ली बैठक….. हाई रिस्क वाले कोरोना संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर में रखने के दिए निर्देश
लक्ष्य की प्राप्ति के लिए अधिकारियों को अधिक मेहनत करने के दिए निर्देश, जिला कंट्रोल रूम के संपर्क नंबर 6264680720 का विकासखंडो में किया जाए प्रचार प्रसार
जशपुरनगर 26 मार्च 2021/कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने कोविड 19 टीकाकरण, कोविड जांच की जानकारी के संबंध मंे अधिकारियोें की मोबाईल एप्लिकेषन के माध्यम से बैठक ली। इस अवसर पर सीएमएचओ श्री पी.सुथार, सभी एसडीएम, जनपद सीईओ, खण्ड चिकित्सा अधिकारी सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर ने होली त्यौहार को ध्यान में रखते हुए टीकाकरण के लक्ष्य को बढ़ाने के निर्देष दिए। उन्होंने बताया कि राज्य शासन द्वारा जिले में 27 मार्च शनिवार को 4500 वरिष्ठ नागरिकों को टीका लगाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। जिसके अंतर्गत 45 से 59 वर्ष के कोमार्विड एवं 60 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति शामिल है। कलेक्टर ने इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए अधिकारियों को विषेष प्रयास करने के लिए निर्देषित किया। उन्होंने दूरस्थ क्षेत्रों के वरिष्ठ नागरिकों को टीका केन्द्र तक पहुंचाने के लिए गाड़ियों की व्यवस्था करने के निर्देष दिए है।
उन्होंने सभी विकासखंड चिकित्सा अधिकारियों को अपने क्षेत्रों में अधिक से अधिक लोगों को कोविड टीकाकरण के लिए केन्द्र तक पहुंचाने की बात कही। इस हेतु सरंपच, सचिव एवं पंचायत स्तरीय अधिकारियों से समन्वय कर कार्य करने के निर्देष दिए। नगरीय निकायों एवं ग्रामीण क्षेत्रों के बड़े गांवों पर विषेष ध्यान देते हुए वहां टीकाकरण के लिए चिन्हांकित कर लक्ष्य को पूर्ण करने की बात कही।
कलेक्टर ने कहा कि टीकाकरण हेतु आवष्यक प्रचार-प्रसार भी शहरी एवं गांव-गांव में मुनादी कर लोगों को जानकारी दें। विकासखंड बगीचा, पत्थलगांव, फरसाबहार के एसडीएम को अपने क्षेत्रों में कोविड टीकाकरण एवं जांच के लक्ष्यानुसार पूर्ण कराने के निर्देष दिए। उन्होंने कहा कि अपने क्षेत्रों में टीकाकरण और कोविड की जांच के लिए लोगों को प्रोत्साहित करें और टीकाकरण केन्द्र तक उन्हें लाने की सुविधा उपलब्ध कराए।
बैठक में कोरोना को बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए अधिक से अधिक लोगों का कोविड जांच, कांटेक्ट टेªसिंग, एक्टिव सर्विलेंस कराने के अधिकारियों को निर्देषित किया गया। साथ ही जिला कंट्रोल रूम के लिए जारी संपर्क नंबर 6264680720 की जानकारी समस्त विकासखंडों में भी प्रचार-प्रसार करने कहा गया। जिससे होमआईसोलेषन में रहने वाले लोगों को आवष्यक परामर्ष एवं स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी दी जा सके। उन्होंने सभी बीएमओं को पूर्व में निर्मित में किए गए विकासखंड स्तरीय कोविड केयर सेंटर को पुनः प्रारंभ करने की बात कही। कोरोना संक्रमितों को डाॅक्टर की परामर्ष से होमआईसोलेषन में रखे जाने एवं हाई रिस्क वाले कोरोना संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर में रखने के निर्देष दिए।