
बगीचा में सर्पदंश के संबंध में दिया गया प्रशिक्षण, संपर्दश पर तुरंत क्या करें, संपर्दश पर तुरंत क्या ना करें सहित सर्पदंश प्रबंधन के विषय पर दी गई जानकारी
जशपुरनगर 31 जुलाई 2023/बगीचा विकासखंड में आज सर्पदंश के संबंध में प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसमें सहायक शिक्षक तेतरटोली श्री कैंसर हुसैन के द्वारा सर्पदंश के संबंध में प्रशिक्षण प्रदाय किया गया। जिसमें सर्पदंश के बचाव का प्रशिक्षण प्रदाय किया जायेगा। प्रशिक्षण में सरपंच सुपरवाईजर डब्लू,सी.डी., मितानिन, एम.टी., बी.सी., स्वास्थ्य सुपरवाईन, सी.एच.ओ., ए.एन.एम, बैगा-गुनिया, गांव प्रमुख एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे। जिसमें संपर्दश पर तुरंत क्या करें, संपर्दश पर तुरत क्या ना करें सहित सर्पदंश प्रबंधन के विषय पर जानकारी प्रदाय किया गया।
*संपर्दश पर तुरंत क्या करें -*
काटे गये जगह को साबुन पानी से धोये, दांत के निशान की जांच करें, कही तहरीले सर्प के काटने का दो दांत का निशान तो नहीं, काटे हुए अंग को हृदय के लेवल से नीचे रखें,सर्प-दंश वाले अंग को फिक्स करें, बैंडेज घाव पर और उसके ऊपर लगाएं, घायल व्यक्ति को सांत्वना दें, घबराहट से हृदय गति तेज चलने से रक्त संचरण तेज हो जाएगा। और जहर सारे शरीर में जल्द फैल जायेगा। तुरंत अस्पताल ले जाएँ। यदि जहरीले सर्प ने काटा है तो एन्टी वेनोम सांप-एवीएस लगवाए।
*संपर्दश पर तुरंत क्या ना करें-*
बर्फ अथवा अन्य गर्म पदार्थ का इस्तेमाल काटे गए स्थान पर न करें, अशिक्षित व्यक्ति टर्निकेट अर्निकेट न बॉधें। इससे संबंधित अंग में रक्त प्रवाह पूरी तरह रुक सकता है एवं संबंधित अंग की क्षति हो सकती हैं। काटे गये स्थल पर चीरा न लगाएं यह आगे नुकसान पहूचाता हैं। घायल को चलने से रोकें। शराब या नींद आने की कोई दवा नहीं दें। मुह से कटे हुए स्थान को न चुसे। मंत्र या तांत्रिक के झांसे में न आये।
*सर्पदंश प्रबंधन -*
भय एवं चिंता न करें सभी सांप जहरीले नहीं होते। सभी जहरीले सांपों के पास हर समय पूरा जहर नहीं होता अगर पूरा जहर हो तो भी वो इसका लीथल डोज हमेशा नहीं प्रवेश करा पातें है। सॉप के काटने के उपरान्त काटने के निशान की जांच करें। जॉच करे कि जहरीले या विषहीन सॉप ने काटा हैं। विषयों पर प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले को जानकारी प्रदाय किया जाएगा एवं सभी प्रशिक्षक अपने ग्राम में लोगों को जागरूक कर सकें एवं सर्पदंश से होने वाले मृत्यु दर को कम किया जा सके।