बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
छ.ग. प्रदेश पंचायत सचिव संघ के प्रांतीय आव्हान पर मुख्यालय में स्थापना दिवस और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि बलौदाबाजार जिला के मुख्य कार्यपालन अधिकारी फरिहा आलम सिद्दकी, अध्यक्षता जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी हरिशिंकर चौहान, विशिष्ट अतिथि जनपद पंचायत बलौदाबाजार के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अनिल कुमार झा, मनरेगा जिला परियोजना अधिकारी के.के.साहू स्वच्छ भारत मिशन के जिला कार्यक्रम अधिकारी मुरलीकांत यदु, प्रांताध्यक्ष तुलसी साहू थे। पंचायत सचिव संघ के जिलाध्यक्ष कामता साहू, सचिव कमल साहू, जिला प्रवक्ता हरिकिशन वर्मा ने बताया कि प्रदेश में कार्यरत 10965 पंचायत सचिवों को 07 जुलाई 2007 को तत्कालिन रमन सरकार द्वारा योगेश चन्द्राकर एवं सीताराम कर्ष के नेतृत्व में न्यूनतम वेतनमान को संशोधित कर वेतनमान का निर्धारण कर नियमित कर्मचारी का तोहफा जांजगीर के पावन धरा में विशाल सम्मेलन तोहफा दिया था। तब से लेकर आज तक 07 जुलाई 2007 को यादगार बनाने के लिये स्थापना दिवस मनाते आ रहे है। इसी पल को यादगार बनाने के लिये बलौदाबाजार, कसडोल, पलारी, सिमगा, बिलाईगढ़, भाटापारा, में कार्यरत पंचायत के सचिवों द्वारा बलौदाबाजार जिला मुख्यालय में स्थापना दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें अतिथियों द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ भी मां सरस्वती के छायाचित्र पर दीप प्रज्जवलित कर एवं श्रीफल तोड़कर किया गया। सभी पदाधिकारियों द्वारा फुुलमाला एवं गुलदस्ता से सम्मान किया गया। मुख्य अतिथि डाॅ. फरिहा आलम सिद्दकी द्वारा सचिवों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सचिव पंचायती राज व्यवस्था की रिड की हड्डी है। सभी 29 विभागों के काम का सफल संचालन करते हुए समय-समय पर शासन के महत्वपूर्ण कार्य निर्वाचन से लेकर नरवा, गरवा घुरवा बारी तक को अपने दायित्वों का निर्वहन करते है। पंचायत सचिव चाहे तो गांवों की तकदीर एवं तस्वीर दोनो बदल सकते है। शासन की महत्वकांक्षी योजना गोधन न्याय योजना को तन, मन से जोड़कर पूरा करने का आव्हान किया। प्रदेश्ध्यक्ष तुलसी साहू, जिलाध्यक्ष कामता साहू, सचिव कमल साहू, जिला प्रवक्ता हरिकिशन वर्मा द्वारा सभी अतिथियों का शाल एवं श्री फल से सम्मान किया गया। इसके पश्चात संगठन में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले सभी विकासखण्डों से पांच-पांच सचिवों का प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया। कोविड-19 के समय तीन पंचायत सचिवों की आकस्मिक मृत्यु हो जाने के कारण उनके परिवार के आश्रितों को अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान की गई। एवं इन्हें भी सम्मानित किया गया। रंगोबाई बरिहा कसडोल, बोधकुंवर, कोसले कसडोल, इंदिरा माकण्र्डेय सिमगा को भी शाल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार जनपद पंचायत सिमगा के सेवा निवृत्त सचिव गनपत साहू का भी सम्मान किया गया। उक्त स्थापना दिवस को सफल बनाने के लिये बलौदाबाजार अध्यक्ष बलदाउ साहू, सचिव अग्नि निर्मलकर, भाठापारा प्रसेन भट्ट, मनीष दुबे, पलारी नरेन्द्र चन्द्राकर, योगेश वर्मा, बिलाईगढ़ प्रदीप यादव, नारायण साहू, खडानंद वर्मा, श्रवण वर्मा, पूर्व अध्यक्ष बालाराम वर्मा, गौरीशंकर वैष्णव, पवन साहू, परमानंद, प्रहलाद, विजय, संतकुमार मनोज मारकंडे लोकनाथ साहू सहित सभी ब्लाॅक के सचिवों का विशेष भूमिका रहा।