
सावन में शिव मंदिर को तोड़ा फिर मूर्ति को फेंका बाहर, तीन महीने में मंदिर तोड़ने की चौथी घटना
जम्मू-कश्मीर – जम्मू-कश्मीर के जिला डोडा के मरमट में एक बार फिर मंदिर में तोड़फोड़ का मामला सामने आया है, जहां अज्ञात लोगों ने पहले तो मंदिर को क्षतिग्रस्त किया फिर उसके बाद भगवान शिव की मूर्ति को बाहर फेंक दिया। कुछ दिनों से ऐसे मामले आते जा रहे है। अगर देखा जाए तो जम्मू कश्मीर में मंदिरों में तोड़फोड़ के चार मामले सामने आ चुके है।
यह है पूरा मामला
कुछ दिन पहले हनुमान मंदिर को भी क्षतिग्रस्त किया गया था वहीं अज्ञात लोगों ने अब शिव मंदिर को निशाना बनाया। पहले मंदिर के अंदर जाकर दीवारों पर वार किया और फिर भगवान शिव की मूर्ति को उठाकर मैदान में फेंक दिया। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अभी तक तोड़फोड़ करने वाले लोगों की जानकारी सामने नहीं आई है।
भगवान वासुकी नागमंदिर में भी तोड़फोड़
वहीं जम्मू-कश्मीर के डोडा के भद्रवाह में भी भगवान वासुकी नागमंदिर में में भी तोड़फोड़ की गई थी जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई जिसका लोगों द्वारा विरोध भी किया गया। पिछले कुछ महिनों से जम्मू में मंदिरों पर हमले तेज हो रहे है। जब मंदिर के पुजारी मंदिर पहुंचे तो उनको खिड़कियां टूटी और मूर्ति खंडित मिली। यह खबर आग की तरह फैल गई। जिसके बाद मंदिर के बाहर भीड एकत्रित हो गई। इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई थी।
मंदिर में तोड़फोड़ का विरोध
इसके बाद जैसे-जैसे इस घटना के बारे में आस-पास के लोगों को जानकारी पता लगी वहां भीड़ इकठ्ठा हो गई और इस दौरान कुछ हिंदू संगठनों ने प्रदर्शन शुरू कर मंदिर में इस तरह की हरकत किये जाने वाले पर कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है।