
क्वींस बिलासपुर ने बालसंप्रेक्षण गृह को सैनिटेरी पैडरोटरी नाशक मशीन भेट दी
बिलासपुर—: रोटरी क्लब ओफ़ बिलासपुर क्वींज़ द्वारा चलायी गई मुहिम जिसमें छात्राओं को मासिक धर्म के प्रति जागरूक किया जाना एवं साफ़ सफ़ाई का ध्यान रखना बताया जाता रहा है ।इसी कड़ी में आज रोटरी क्वींज़ द्वारा बालसंप्रेक्षण गृह ,नूतन चौक ,सरकंडा में सैनिटेरी पैड डिस्ट्रॉयर मशीन लगवाई गई जिससे स्वास्थ्य एवं पर्यावरण को होने वाले नुक़सान से बचाया जा सके ।वहाँ कीछात्राओं को 2000 सैनिटरी पैड्स का वितरण भी किया गया ।इस कार्यक्रम में रोटरी क्वींज़ की अध्यक्षा शिल्पी चौधरी, सचिव मनीषा जयसवाल ,कोषाध्यक्ष वंदना सिंह उपाध्यक्ष क्षमा सिंह अवम सदस्यों में प्रेरणा सुराना ,स्वाति श्रीवास्तव,रीनु अग्रवाल उपस्थित रहे।