
खरसिया सिविल हॉस्पिटल में हुआ मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन
विकासखंड में 4320 लोगो ने आज़ादी के अमृत महोत्सव में लिया भाग, 1798 लोगो का हुआ जांच उपचार
213 आयुष्मान कार्ड बनाए गए
खरसिया। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत सिविल अस्पताल खरसिया में आज 22 अप्रैल को मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया।
जिसमे 18 से 22 अप्रैल तक 4320 लोग इस महोत्सव में शामिल हुए। 1798 लोगों का इस महा स्वास्थय शिविर में जांच उपचार हुआ। 213 लोगों के लिए आयुष्मान कार्ड बनाये गए।
वही उक्त कार्यक्रम में नगरपालिका सीएमओ टॉमसन रात्रे, अध्यक्ष सुनील शर्मा, जिला स्वास्थ्य विभाग से डॉ योगेश पटेल, बीएमओ- डॉ अभिषेक पटेल, बीपीएम- श्री सूरज पटेल
BETO – श्रीमती पद्मा खेसी, श्री के सी पटेलडॉ. दिलेश्वर पटेल शिशु रोग विशेषज्ञ,, डॉ. संजय अग्रवाल स्त्री रोग डॉ. दिनेश पटेल हृदय रोग, डॉ. विकास शर्मा चर्म रोग, डॉ. एस के राठिया रोग पैथोलॉजिस्ट, डॉ. सजन अग्रवाल, डॉ. मृत्युंजय, डॉ. वीरेंद्र, डॉ. अजय पटेल, डेंटिस्ट- डॉ. शशिकला पटेल, डॉ. कुलदीप पटेल, आयुर्वेदिक – डॉ. नवीन कुमार, डॉ. जे भोई, डॉ भोलानाथ मेहर, स्वास्थ्य विभाग के सभी आरएमए, नेत्र सहायक, एनएमए, टीबीएचवी, आरएचओ, सीएचओ और डेटा ऑपरेटर की भागीदारी रही, जीवनदीप समिति से सदस्य राजेंद्र राठौर, विकास अग्रवाल की उपस्थति रही।

स्वास्थ्य विभाग के द्वारा आयोजित शिविर में जनरल मेडिसिन के अलावा आर्थोपेडिक, पेडिएक्ट्रीशियन, गायनोलॉजिस्ट, चाइल्ड हेल्थ, मैटरनल हेल्थ, मलेरिया कंट्रोल, लेप्रोसी कंट्रोल, फैमिली प्लानिंग, कांटेक्ट स्क्रीनिंग, कैंसर स्क्रीनिंग, बीपी-शुगर टेस्ट आदि का जांच तथा डिजिटल हेल्थ कार्ड और आयुष्मान कार्ड बनाये गए।