
खरसिया थाना क्षेत्र के ग्राम भैनापारा में हुए चोरी मामले में 2 चोर आए गिरफ्त में
चोरों से आटा चक्की व 1 बाइक जप्त
खरसिया। बीते दिनों खरसिया थाना क्षेत्र के ग्राम भैनापारा में अज्ञात चोरों ने एक सूने मकान को निशाना बनाया और रात में दीवार फांदकर मकान में घुसकर मकान के कमरे में रखे ऑटा चक्की एवं धान कुटने का सेलर सामान तथा बाथरूम के पास रखे टुल्लू पंप समेत पना पेचकस को चोरी कर ले गए थे। चोरी की घटना की जानकारी मकान मालिक देव प्रसाद श्रीवास को सुबह हुई तो घटना के संबंध में अज्ञात चोर के विरुद्ध खरसिया थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
जहां अज्ञात चोरो के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर खरसिया पुलिस घटना की विवेचना कर रही थी।
विवेचना दरमियान खरसिया थाना प्रभारी सुम्मतराम साहू को आरोपियों के बारे में मुखबीर से पता चलने पर, प्रधान आरक्षक सरोजनी राठौर, आरक्षक प्रदीप तिवारी, बिसोप सिंग तथा मुकेश यादव को आरोपियों के धर पकड़ हेतु भेजा गया।
जहां आरोपी विदेशीलाल यादव से आटा चक्की तथा आरोपी हेमन्त कुमार सिदार से घटना में प्रयुक्त मोटरसायकिल CG – 13, AG – 3795 के साथ दोनो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।