
खलीलपुर ग्राम प्रधान पद के प्रत्याशी सुनील कुमार यादव ने देशवासियों को नवरात्र पर्व की शुभकामनाएं दिए..
के के यादव
आपकी आवाज, जौनपुर
जौनपुर -। सिरकोनी ब्लॉक से ग्राम सभा ख़लीलपुर से प्रधान पद के प्रत्याशी एवं पूर्व बीडीसी रह चुके सुनील कुमार यादव सुपुत्र दूधनाथ यादव ने सभी देशवासियों को नवरात्रि पर्व की शुभकामनाएं दिए, समाजसेवी सुनील कुमार यादव हमेशा लोगो के दुःख सुख में शामिल रहते है गरीबों असहायों का मदद करते है, बीते वर्ष लॉक डाउन में गरीबों की मदद बढ़ चढ़ कर किये थे,इस बार अपने समर्थकों एवं गांव के लोगो के कहने पर यह प्रधान पद कीउम्मीदवारी कर रहे है,यादव को गांव के साथ साथ आस पास के क्षेत्र में लोकप्रियता है प्रधानी चुनाव में चुनाव चिन्ह खड़ाऊ है