खाते-खाते आ गई मौत, टोल प्लाजा का गार्ड अचानक गिरा और चली गई जान,,,
सागरः मध्य प्रदेश के सागर में टोल प्लाजा के गार्ड की खाना खाते समय मौत हो गई। ड्यूटी पर तैनात गार्ड खाना खाने बैठा। वह अचानक बेंच से लुढ़का और नीचे गिर गया। उसकी वहीं मौत हो गई। गार्ड की मौत का लाइव वीडियो सामने आया है जो वायरल हो रहा है। 52 वर्षीय उदल यादव नेशनल हाईवे 44 के मालथौन टोल प्लाजा पर पदस्थ थे। वे मालथौन के ही रहने वाले थे। उन्होंने खाना खाने के लिए टिफिन खोला। बेंच पर बैठकर उन्होंने खाना शुरू ही किया था कि वे हिलने-डुलने लगे। बेंच से वे जमीन पर गिरे और तत्काल मौत हो गई। यह सब कुछ सेकंड के अंदर हो गया।जब टोल प्लाजा के दूसरे कर्मचारियों को इसकी जानकारी मिली तो वे तत्काल उनके पास पहुंचे। उदल बेंच के नीचे जमीन पर गिरे थे और उनके शरीर में कोई हरकत नहीं हो रही थी।उदल को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
ये पूरी घटना टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम किया है। खुरई के एसडीओपी सुमित केरकेट्टा ने बताया कि मृतक उदल यादव मालथौन टोल प्लाजा पर सुरक्षा कर्मी का काम करते थे। ड्यूटी के दौरान खाना खाते समय अचानक कुर्सी से गिरे और उनकी मौत हो गई। सूचना पर मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया गया है। शुरुआती जांच में उनकी मौत स्वाभाविक लग रही है, लेकिन पुलिस इसकी जांच कर रही है।