
खिड़की पर फन फैलाए था बैठा था जहरीला नाग, इस तरह किया गया रेस्क्यू
बरसात के मौसम में छतीसगढ़ के कोरबा जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में हर जगह सांप ही सांप देखने को मिल रहे हैं. रविवार रात जिला अस्पताल परिसर में रहने वाली नर्सिंग प्रिंसिपल रंजना रॉय के आवास में खिड़की से एक जहरीला नाग प्रवेश कर गया
कमरे में मौजूद रंजना रॉय के पीछे नाग फन फैलाये बैठा था लेकिन उनको इस बात का आभास नहीं हुआ. जब रंजना रॉय की बहन रूम में आईं तो उन्होंने सांप को देखा और जोर से चिल्ला पड़ी. इसके बाद दोनों महिलाएं बदहवासी की हालत में वहां से भाग खड़ी हुईं
इस खतरनाक मंजर को देखकर घर के सदस्यों के हाथ-पैर फूल गए. वो फौरन घर के बाहर निकल गए और आस-पास के लोगों को मदद के लिए बुलाया गया. इसके बाद स्नेक कैचर टीम के प्रमुख जितेंद्र सारथी को सूचना दी गई जिसके बाद जितेंद्र सारथी वहां पहुंचे
जितेंद्र सारथी ने घरवालों का हिम्मत बढ़ाया और उनसे घबराने को नहीं कहा. उन्होंने कमरे के अंदर जाकर देखा तो नाग बिस्तर से खिड़की पर जा बैठा था और फुंफकार रहा था. रेस्क्यू करने के दौरान सांप जितेंद्र को लगातार डंसने का प्रयास कर रहा था लेकिन जितेंंद्र ने खतरे के बावजूद किसी मंजे हुए स्नेक कैचर की तरह सांप को सावधानी से पकड़ लिया
जितेंद्र ने सांप का सुरक्षित रेस्क्यू कर उसे डिब्बे में कैद कर लिया जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली. जितेंद्र ने लोगों अपील करते हुए कहा गर्मी का मौसम खत्म होने पर बेडरूम में लगे कूलर को हटा दें, क्योंकि सांप और जीव-जंतु वहीं से घर में प्रवेश करते हैं