




मनेंद्रगढ़ रईस अहमद –
राज्य के मुखिया द्वारा जो विधायक महोदय को कुछ दिनों पूर्व छत्तीसगढ़ cgmsc मेडिकल सर्विस कॉरपोरेशन का उपाध्यक्ष बनाया गया है उसी को लेकर मनेन्द्रगढ़ के होटल हसदेव इन में एकेडमी ऑफ लॉ एसोसिएशन की तरफ से एक सम्मान समारोह का कार्यक्रम रखा गया था जिसकी जानकारी विधायक महोदय ने अपने फेसबुक आईडी के द्वारा साझा किया है,और कार्यक्रम में खुद मनेंद्रगढ़ विधायक माननीय विनय जयसवाल जी, भाजपा के मण्डल अध्यक्ष, स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे। आप तस्वीर के माध्यम से खुद देख सकते हैं कि इनमें से बैठे किसी शख्स ने कोरोना गाइडलाइन 2 गज दूरी मास्क है जरूरी का पालन नहीं किया है जबकि छत्तीसगढ़ राज्य मे आज 5614 नये पोजेटिव केस मिले हैं जिसकी दर 11:17 प्रतिशत है,कोरिया जिले में अब तक कुल 568 कोरोना केस एक्टिव है जो अपने आप में काफी चिंताजनक आंकड़े हैं अगर प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव दर इसी रफ्तार से बढ़ता रहा तो आने वाले दिनों में लॉक डाउन की संभावनाएं बढ़ जाएंगी।
लेकिन इन आंकड़ों को हमारे क्षेत्र के विधायक न तो गंभीरता से लेते हैं और ना ही हमारे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारी गंभीरता से ले रहे हैं और इन सब का सहयोग भाजपा के मंडल अध्यक्ष के साथ साथ तस्वीर में दिख रहे तमाम लोग दे रहे हैं और लोगो के जान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।
आए दिन स्वास्थ्य विभाग व नगर पालिका के कर्मचारी आपको मास्क को लेकर चालानी कार्यवाही करते नजर आ जाएंगे, हमारे नगर की श्रीमती sdm साहिबा तो खुद भी चालान काटने निकल पड़ती है ऐसे में बड़ा सवाल यह खड़ा होता है कि इन नेताओं और अधिकारियो और कर्मचारियों पर चालानी कार्रवाई कौन करेगा।
मनेन्द्रगढ़ sdm और नगर निगम,पालिका सीएमओ के द्वारा बाजार और साप्ताहिक बाजार मे भीड़ एकत्रित न हो इसके लिए भी समय-समय पर निर्णय लेकर उचित आदेश जारी किया जा रहा है लेकिन इन लापरवाह नेताओं,अधिकारियों और होटल संचालक पर कार्यवाही कौन करेगा।