
बिलासपुर तखतपुर । राज पब्लिक स्कूल तखतपुर में हरेली त्यौहार को उत्साह के साथ मनाया गया।इस दौरान कक्षा छठवीं, सातवीं व आठवीं के बच्चों द्वारा गेड़ी रेस प्रतियोगिता मे बेहतरीन प्रस्तुति रही । इस कार्यक्रम की शुरुआत मे चारू नामदेव , शाहिना अंसारी के द्वारा, छत्तीसगढ़ी में हरेली त्यौहार का महत्व बताया गया। कक्षा तीसरी से आठवीं तक छत्तीसगढ़ी व्यंजन में भी बच्चों ने भाग लिया। तरह-तरह के व्यंजनो सहित छत्तीसगढ़ी के स्पेशल व्यंजनो की बच्चों को जानकारी मिली। वही गेड़ी के बारे में उनको पता चला कि उसकाे कैसे बनाते हैं। हरेली त्यौहार क्यो मनाते हैं। और कब मनाते हैं। बच्चों को हरेली त्यौहार की जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम की शुरुआत मे पूजा अर्चना से की गई। छत्तीसगढ़ महतारी के सम्मान में नृत्य प्रस्तुत किया गया है। छत्तीसगढ़ी नृत्य में इन बच्चों ने भाग लिए शौर्य शर्मा,शाफिन अहमद,अहमद खान, ईर्ष्या कौशिक,अंशिका, समृद्धि साहू, हर्ष वैष्णव,समृद्धि शर्मा, रुद्राक्ष, दीपिका, पीहू, राखी, चारु, आकाश, आयुष, इशांत,तनिष्का, माही, शुभी, आयुष साहू,
शुभम, समीक्षा, खुशी, तितेश, आकाश शर्मा आदि।बता दे कि व्यंजनो में कक्षा तीसरी से और गेड़ी रेस में कक्षा पांचवी तक के बच्चों ने भाग लिए थे।स्कूल के डायरेक्टर परमीत सिंह बग्गा हरेली त्यौहार मे सम्मिलित हुए । प्राचार्य रसल फ्रांसिस, राजकुमार पाटनवार, प्रधान पाठिका श्रीमती राजेश्वरी पाण्डेय, श्रीमती सुलेखा गुप्ता, श्रीनिवास,शाहिना अंसारी,श्रीमती सविता जायसवाल ,तितिक्षा पाण्डेय ,प्रिया तिवारी,रुचिता सिंह, ममता शर्मा,एंजीलीना नान्हे ,रंजीता नान्हे ,उपासना पाण्डेय ,रिंकी अग्रवाल ,खुशबू ठाकुर ,विनीता ठाकुर ,शिवानी शर्मा आदि उपस्थित रही।



