Radhe Day 1 Box Office Collection: जानिए पहले दिन कितनी हुई कमाई, ऐसा रहा Salman Khan की फिल्म का परफॉर्मेंस

नई दिल्ली: सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म राधे (Radhe) ईद के खास मौके पर रिलीज कर दी गई है. कोरोना वायरस के चलते लंबे वक्त तक फिल्म को टाला जाता रहा था और अब आखिरकार इसे थिएटर्स व OTT दोनों प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज कर दिया गया है. फिल्म की पहले दिन की ओवरसीज कमाई सामने आ गई है और अधिकतर जगहों पर फिल्म खास बिजनेस नहीं कर सकी है.

पहले दिन कितना रहा बिजनेस

बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया में फिल्म को कुल 66 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है और फिल्म ने यहां कुल 35 लाख 77 हजार रुपये का बिजनेस किया. न्यूजीलैंड में फिल्म को कुल 19 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है और यहां फिल्म ने 5 लाख 89 हजार रुपये कमाए हैं. कुल मिलाकर फिल्म ने यहां 41 लाख 67 हजार रुपये की कमाई की है. मालूम हो कि दबंग 3 की तुलना में ये कमाई कम है.

अन्य फिल्मों की तुलना में कहां है राधे

फिल्म दबंग 3 (Dabangg 3)ने पहले दिन ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में कुल 90 लाख 74 हजार रुपये का बिजनेस किया था और भारत ने कुल 72 लाख रुपये कमाए थे. बात करें सलमान खान (Salman Khan) की मल्टीस्टारर फिल्म रेस 3 (Race 3) की तो इसने इन दोनों जगहों पर पहले दिन 1 करोड़ 34 लाख रुपये कमाए थे और ट्यूबलाइट का पहले दिन का बिजनेस 86 लाख रुपये कमाए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button