खेल में ईमानदारी और अनुशासन सबसे ज्यादा जरूरी- डॉ महंत,,, कबड्डी हम गरीबों का खेल है, बासी चटनी खाने वाले हम कबड्डी खेलते हैं- रामकुमार यादव

सक्ती। 21 वीं राज्य स्तरीय कबड्डी महिला एवं पुरुष का सीनियर वर्ग का आज स्थानीय जवाहरलाल नेहरू कॉलेज ग्राउंड में शुभारंभ स्थानीय विधायक व विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत के द्वारा किया गया। साथ ही कबड्डी चैंपियनशिप में प्रदेश के लगभग 20 जिलों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया है।
ज्ञात हो कि 21वीं राज्य स्तरीय सीनियर कबड्डी चैंपियनशिप 11 से 13 अप्रैल तीन दिवसीय होना है। वहीं कबड्डी के महिला एवं पुरुषों के मैच रात्रिकालीन होने हैं, साथ ही चैंपियनशिप में चयनित खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तरीय के लिए चयनित होंगे और अगले माह हरियाणा में राष्ट्रीय चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगे। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए अपने वक्तव्य के दौरान भारत माता और छत्तीसगढ़ महतारी के जयकारे के साथ शुरू किया व खेल खिलाड़ी जिंदाबाद के गगनचुंबी नारे लगवाए।

श्री यादव ने आगे कहा कि जिला कबड्डी संघ जांजगीर जिले का दिल से धन्यवाद देता हूं कि प्रदेश स्तरीय महिला एवं पुरूष के वरिष्ठ वर्ग का कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। श्री यादव ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ के सक्ती की इस धारा से राष्ट्रीय कबड्डी का चयन होगा। कबड्डी हमारे पूर्वजों का खेल है, कबड्डी खेल के लिए पैसों की जरूरत नहीं है, जिसके बाजू में ताकत है वो इस खेल को जीत जाता है। कबड्डी काजू बादाम खाने वाले नहीं ये खेल बासी पाताल चटनी खाने वालों का खेल है। श्री यादव ने आगे कहा कि मौका जिंदगी में बार बार नहीं मिलता है और आज सक्ती की धरा में खेल रहें हैं और आगे जब आपलोग ही प्रो कबड्डी में खेलेंगे तो हमें गर्व होगा। आपलोगों को अपने मातापिता, क्षेत्र जिला और प्रदेश का नाम रौशन करना है। कबड्डी प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर अपने मुख्य आतिथ्य उद्बोधन में कहा कि हमारे प्रदेश के बच्चों का भाग्य भविष्य का निर्माण होना है तो हम आपलोगों को आशीर्वाद देने आएं हैं। आप लोगों का चेहरा भी जब प्रो कबड्डी में दिखेगा तो हमें बहुत ज्यादा खुशी होगी। डॉ महंत ने आगे कहा कि खेल में सबसे पहला होता है ईमानदारी, जो हमारे देश का मुख्य गुण है, दूसरा है अनुशासन जैसे हमारी छत्तीसगढ़ के लोग काफी अनुशासित होते है। युवा मतलब जीवन के परीक्षा की घड़ी होती है। और आगे बढ़ने की पहली सीढ़ी खेल ही होती है। डॉ महंत ने आगे कहा कि खेल से शरीर का बनावट, मजबूती और सुंदरता आती है। जो बच्चे खेल में रहते हैं वो पढ़ाई में भी बेहतर ही रहते हैं। डॉ महंत ने आगे कहा कि जिला कबड्डी संघ की मेहनत रंग लाएगी और मुझे आशा है कि आप सभी खिलाड़ी इतना अच्छा प्रदर्शन करें कि आपलोग बहुत आगे बढ़े, वहीं डॉ महंत ने 5 लाख रुपये जिला कबड्डी संघ को मेट के लिए घोषणा करता हूं। डॉ महंत ने बच्चों को कहा कि आप बहुत अच्छे से खेल भावना से खेल खेलें और अपने परिजनों, क्षेत्र जिला और हमारा नाम रौशन करें। कार्यक्रम के दौरान मुख्यातिथि डॉ चरणदास महंत कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे रामकुमार यादव, विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष डभरा प्रीतम अग्रवाल को प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया। उद्बोधन पश्चात सभी अतिथियों ने कबड्डी संघ के झंडे को फहराकर प्रतियोगिता का आगाज किया। इस अवसर पर श्यामसुंदर अग्रवाल, गिरधर जायसवाल, पिन्टू ठाकुर, आनंद अग्रवाल, महबूब भाई, नरेश गेवाडीन, अशोक चौधरी, बसंत शर्मा, हरि पटेल, अनिल कुर्रे, लखेश्वर श्याम, विकास तिवारी, बाबूलाल सिदार, सरवन सिदार, एनपी गोपाल, विकास चौबे, कमल शर्मा, सोनू कुरैशी, रिक्की सेवक, हरीश अग्रवाल, लव सोनी, अशोक यादव, नान्हू यादव, अमर सिंह राज, जेआर साहू, टेकचंद पटेल, मिलेंद्र पांडेय, भोग सिंह कंवर, चंद्रप्रकाश तिवारी, कुसुम यादव, रश्मि गबेल, सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी, खिलाड़ी और आयोजन समिति के सदस्य उपस्थित थे।